scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशनगालैंड विधानसभा ने राष्ट्रीय ई-विधान ऐप की शुरुआत की

नगालैंड विधानसभा ने राष्ट्रीय ई-विधान ऐप की शुरुआत की

Text Size:

कोहिमा, 19 मार्च (भाषा) नगालैंड विधानसभा शनिवार को राष्ट्रीय ई-विधान एप्लिकेशन (एनईवीए) कार्यक्रम शुरू करने वाली देश की पहली विधानसभा बन गई। इसके तहत कागज रहित माध्यम से विधानसभा सत्र आयोजित किया गया है।

नगालैंड विधानसभा सचिवालय ने आज सुबह शुरू हुए वित्त वर्ष 2022-23 के बजट सत्र में 60 सदस्यों की मेज पर एक-एक टैबलेट या ई-बुक संलग्न की है।

विधानसभा अध्यक्ष ने शेयरिंगैन लोंगकुमर ने नयी ऐप्लिकेशन के बारे में कहा,” हम एनईवीए ऐप्लिकेशन के जरिये सदन को कागज रहित बनाने का प्रयास करेंगे।”

लोंगकुमर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा ने भी एनईवीए की रूपरेखा से अलग इसी तरह की एक प्रणाली तैयार की है और अन्य कई विधानसभाएं भी इस दिशा में काम कर रही हैं।

भाषा जोहेब माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments