scorecardresearch
Thursday, 10 October, 2024
होमदेशवैष्णो देवी मंदिर के दर्शन करने जम्मू पहुंचे नड्डा

वैष्णो देवी मंदिर के दर्शन करने जम्मू पहुंचे नड्डा

Text Size:

जम्मू, सात मार्च (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा सोमवार को जम्मू-कश्मीर की शीतकालीन राजधानी जम्मू पहुंचे, जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया।

केंद्र सरकार की ओर से अगस्त 2019 में संविधान के अनुच्छेद-370 को निरस्त करने और जम्मू-कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने के फैसले के बाद भाजपा अध्यक्ष का यह पहला दौरा है। नड्डा अपने एक दिन के इस दौरे में रायसी जिले की त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित प्रसिद्ध माता वैष्णों देवी के गुफा मंदिर में दर्शन करेंगे।

इस दौरान नड्डा के साथ केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह भी मौजूद थे। भाजपा की जम्मू-कश्मीर इकाई के प्रमुख रविंदर रैना के नेतृत्व में सैकड़ों युवा भाजपा कार्यकर्ताओं और पार्टी नेताओं ने जम्मू हवाई अड्डे पर नड्डा का जोरदार स्वागत किया।

हवाई अड्डे पर मौजूद भाजपा के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने नारेबाजी भी की। उत्साहित पार्टी कार्यकर्ताओं ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष का माला, फूलों और शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया।

हवाई अड्डे से नड्डा सीधे कटरा के लिए रवाना हो गए, जहां से वह माता वैष्णों देवी मंदिर के लिए रवाना होंगे। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के इस दौरे को उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा समेत पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों से जोड़कर भी देखा जा रहा है। इसकी मतगणना 10 मार्च को होगी।

मंदिर में दर्शन करने के बाद नड्डा आगामी चुनावों से पहले केंद्र शासित प्रदेश में पार्टी को और अधिक मजबूत करने के लिए भाजपा नेताओं के साथ विचार-विमर्श करेंगे।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रैना ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का यह दौरा महत्वपूर्ण है क्योंकि परिसीमन आयोग की रिपोर्ट को अंतिम रूप दिए जाने के बाद इस साल के अंत में जम्मू-कश्मीर विधानसभा के चुनाव होने की उम्मीद है।

भाषा रवि कांत नेत्रपाल उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments