गुरुग्राम (हरियाणा), 26 जून (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा रविवार को गुरुग्राम आए और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम ‘मन की बात’ को सुना।
पार्टी की हरियाणा इकाई के अध्यक्ष ओ पी धनखड़ और केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह भी नड्डा के साथ आए और उन्होंने बादशाहपुर बूथ 338 में कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर प्रधानमंत्री मोदी को सुना।
नड्डा ने कहा, ‘‘हमें अपने नेता से जुड़ने और उन्हें सुनने की जरूरत है। मोदी के ‘मन की बात’ ऐसी ही एक गतिविधि है। ऐसा करके हम न केवल एकजुट होंगे बल्कि स्वस्थ चर्चा को भी बढ़ावा देते हैं जो किसी भी पार्टी या विचारधारा के विकास के लिए महत्वपूर्ण है।’’
भाषा गोला देवेंद्र
देवेंद्र
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
