scorecardresearch
Thursday, 2 October, 2025
होमदेशमैसुरु दशहरा में इस साल अधिक पर्यटक शामिल हुए : मुख्यमंत्री सिद्धरमैया

मैसुरु दशहरा में इस साल अधिक पर्यटक शामिल हुए : मुख्यमंत्री सिद्धरमैया

Text Size:

मैसुरु, दो अक्टूबर (भाषा) कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने बृहस्पतिवार को कहा कि इस साल प्रसिद्ध मैसुरु दशहरा में अधिक लोगों की आमद हुई है।

उन्होंने कहा कि लोगों के आशीर्वाद से इस वर्ष वह आठवीं बार मुख्यमंत्री के रूप में समारोह में हिस्सा ले रहे हैं।

मुख्यमंत्री यहां ‘नंदी ध्वज’ की पूजा के साथ विश्व प्रसिद्ध दशहरा शोभायात्रा की शुरुआत करने के बाद मौजूद लोगों को संबोधित कर रहे थे।

सिद्धरमैया ने आठवीं बार मुख्यमंत्री के रूप में मैसुरु दशहरा में हिस्सा लेने का एक तरह का रिकॉर्ड बनाने के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘मुझे नहीं पता कि यह एक रिकॉर्ड है या नहीं। मुख्यमंत्री के रूप में यह मेरा दूसरा कार्यकाल है। जब मैं पहले मुख्यमंत्री था, तो मैंने हर साल दशहरा में भाग लिया था, मैंने अपने दूसरे कार्यकाल में तीन बार भाग लिया है। इसलिए मुझे लगता है कि मुख्यमंत्री के रूप में यह मेरा आठवां मैसुरु दशहरा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जनता का आशीर्वाद मिलने से मुझे आठ साल तक मुख्यमंत्री के रूप में दशहरा मनाने का अवसर मिला है। मैंने इसे खुशी-खुशी स्वीकार किया है।’’

सिद्धरमैया की यह टिप्पणी इस वर्ष के अंत में मुख्यमंत्री बदलने की अटकलों के बीच आई है। उन्होंने बुधवार को कहा था कि वह पांच साल का कार्यकाल पूरा करेंगे।

मुख्यमंत्री ने दशहरा को लोगों का त्योहार बताते हुए बृहस्पतिवार को कहा, ‘‘ अगर लोग खुश हैं और बड़ी संख्या में भाग लेते हैं, तो हम खुश हैं… मैसुरु दशहरा ने इस साल अधिक पर्यटकों को आकर्षित किया है, मैं उनका स्वागत करता हूं।’’

उन्होंने 22 सितंबर को दशहरा का उद्घाटन करने के लिए अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार विजेता बानू मुश्ताक को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस वर्ष दशहरा बिना किसी घटना के संपन्न हुआ तथा इसके लिए अधिकारियों, मंत्रियों और विधायकों की सराहना की।

भाषा धीरज जोहेब

जोहेब

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments