शांतिनिकेतन, 22 सितंबर (भाषा) विश्वभारती से पीएचडी कर रहा म्यांमा का नागरिक लापता हो गया है, जबकि संदेह है कि शोधकर्ता का अपहरण कर लिया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
केंद्रीय विश्वविद्यालय ने घटना की जानकारी पुलिस को दे दी है और जांच शुरू कर दी गई है।
छात्र की पहचान पन्नाकारा के रूप में हुई है, जो विश्वविद्यालय परिसर के बाहर बोलपुर के इंदिरा पल्ली इलाके में किराए के मकान में रहता था।
उसके साथ रहने वाले एक अन्य व्यक्ति ने विश्वविद्यालय को सूचित किया कि बृहस्पतिवार दोपहर अज्ञात लोगों का एक समूह घर आया और उसका अपहरण कर कार से ले गया।
विश्वभारती की जनसंपर्क अधिकारी महुआ बनर्जी ने कहा, ‘‘छात्र के साथ रहने वाले व्यक्ति ने जैसे ही विश्वविद्यालय को इसकी जानकारी दी तो हमने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। हम घटना को लेकर चिंतित हैं।’’
लापता छात्र पड़ोसी देश के म्यांमा का रहने वाला है और 2016 से संस्कृत, पाली और प्राकृत विभाग में पीएचडी कर रहा है।
पुलिस अधीक्षक राज नारायण मुखर्जी ने कहा, ‘‘मामला दर्ज कर लिया गया है। हमारे अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है।’’
भाषा
खारी माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.