लुधियाना, 18 मई (भाषा) लुधियाना पश्चिम विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवार भारत भूषण आशु ने रविवार को कहा कि उनका मुकाबला आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार से नहीं, बल्कि पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल से है, जो कथित तौर पर पंजाब से राज्यसभा में पीछे के रास्ते से प्रवेश करने की कोशिश कर रहे हैं।
आशु ने लुधियाना पश्चिम विधानसभा विधानसभा क्षेत्र में कई बैठकों को संबोधित किया और आरोप लगाया कि संजीव अरोड़ा चुनाव लड़ने के लिए हिचकिचा रहे थे, क्योंकि उन्हें जमीनी स्थिति का पूरा अंदाजा था।
प्रदेश के कैबिनेट मंत्री रह चुके आशु ने दावा किया कि संजीव अरोड़ा ने चुनाव लड़ने को लेकर काफी विरोध जताया था, क्योंकि उन्हें जमीनी स्थिति का अच्छी तरह से अंदाजा था। बावजूद इसके, उन्हें मजबूरन चुनाव मैदान में उतारा गया, क्योंकि आम आदमी पार्टी के लिए यह जरूरी था कि अरविंद केजरीवाल के राज्यसभा में प्रवेश के लिए एक सीट खाली हो।
आशु ने कहा, ‘इस प्रक्रिया में ‘आप’ बेचारे अरोड़ा की बलि दे रही है।’
कांग्रेस की पंजाब इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष आशु ने कहा कि अरोड़ा को यह एहसास हो गया है कि आप के पैरों तले की जमीन खिसक चुकी है।
अमृतसर में हाल ही में हुई जहरीली शराब त्रासदी के लिए आप सरकार पर निशाना साधते हुए आशु ने कहा कि लोग जहरीली शराब पीने से लोगों की जान जा रही है और सत्तारूढ़ पार्टी दावा कर रही है कि उसने नशा खत्म कर दिया है।
आशु ने कहा कि आम आदमी पार्टी पूरी तरह बेनकाब हो चुकी है क्योंकि वह न केवल अपने किए गए वादों को पूरा करने में विफल रही हैं, बल्कि उसने राज्य को अराजकता की ओर धकेल दिया है।
उन्होंने कहा कि राज्य में छीनाझपटी की घटना होना और फिरौती के लिए कॉल आना आम बात हो गई है, क्योंकि अपराधियों को कानून का कोई डर नहीं है।
लुधियाना पश्चिम विधानसभा सीट आप विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी के जनवरी में निधन के बाद खाली हुई थी। उपचुनाव की तारीख अभी घोषित नहीं की गई है।
भाषा योगेश रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.