scorecardresearch
Sunday, 5 May, 2024
होमदेश'दुनिया की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक,' लद्दाख पहुंचे राहुल गांधी ने ऐसे किया पिता को याद

‘दुनिया की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक,’ लद्दाख पहुंचे राहुल गांधी ने ऐसे किया पिता को याद

अपने इस यात्रा की कुछ खास तस्वीरे जहां एक तरह राहुल गांधी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए, तो वहीं बाइक चलाते हुए राहुल गांधी की तस्वीरें कांग्रेस ने अपने आधिकारिक एक्स (ट्विटर) हैंडल पर भी साझा किए.

Text Size:

नई दिल्ली: राहुल गांधी और बाइक राइड से उनके प्यार के बारे में अक्सर ही सुनने या देखने को मिल जाता है. कभी वो दिल्ली के बाइक मेकैनिक की दुकान पर देखे जाते हैं तो कभी सड़को पर बाइक चलाते हुए और इस बार वो निकले है लद्दाख के पैंगोंग झील की ओर.

लद्दाख दौरे पर गए कांग्रेस नेता राहुल गांधी शनिवार को पैंगोंग झील पर बाइक चलाते नजर आए.

20 अगस्त को राहुल के पिता और देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती है और ऐसा माना जा रहा है कि राहुल गांधी उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए ही पैंगोंग झील गए है क्योंकि वह उनकी पसंदीदा जगहों में से एक थी.

राहुल गांधी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी बाइक राइड की तस्वीरें शेयर करते हुए अपने पिता को भी याद किया, उन्होंने अपने कैप्शन में लिखा: “पैंगोंग झील के रास्ते में, जिसके बारे में मेरे पिता कहा करते थे कि यह दुनिया की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है.”

अपने इस यात्रा की कुछ खास तस्वीरे जहां एक तरह राहुल गांधी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए, तो वहीं बाइक चलाते हुए राहुल गांधी की तस्वीरें कांग्रेस ने अपने आधिकारिक एक्स (ट्विटर) हैंडल पर भी साझा किए.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

बता दें कि राहुल गांधी केंद्र शासित प्रदेश के दौरे पर हैं और इस दौरान शुक्रवार को उन्होंने लद्दाख में युवा कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं से भी बातचीत की.

कांग्रेस सांसद राहुल हेलमेट, दस्ताने, राइडिंग बूट और जैकेट पहले पूरी तरह से एक बाइकर के अंदाज़ में नज़र आए. उन्हें ठीक वैसे ही गेटअप में देखा जा सकता है जैसा की लोग अक्सर अपने लद्दाख ट्रिप के दौरान तैयार देखे जाते हैं.

कांग्रेस ने एक अन्य ट्वीट शेयर करते हुए और राहुल के बाइक राइड की तस्वीरों का कोलार्ज शेयर करते हुए लिखा, मोहब्बत का सफ़रनामा…

बता दें कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मध्य प्रदेश के महू में भी बाइक चलाई.


यह भी पढ़ें: ‘फटी साड़ी’ जिसने अम्मा को बनाया – 25 मार्च, 1989 को तमिलनाडु विधानसभा में जयललिता के साथ क्या हुआ था


share & View comments