scorecardresearch
Thursday, 16 May, 2024
होमदेशसीटों के बंटवारे को लेकर एमवीए की बातचीत जारी, कोई विवाद नहीं है: अनिल देशमुख

सीटों के बंटवारे को लेकर एमवीए की बातचीत जारी, कोई विवाद नहीं है: अनिल देशमुख

Text Size:

पुणे, छह मार्च (भाषा) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) के नेता अनिल देशमुख ने बुधवार को कहा कि महाराष्ट्र में विपक्षी दलों के गठबंधन महा विकास आघाडी (एमवीए) के वरिष्ठ नेता लोकसभा चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे पर चर्चा कर रहे हैं और घटक दलों के बीच कोई विवाद नहीं है।

राज्य के पूर्व मंत्री ने यहां पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि अंतिम निर्णय की घोषणा जल्द की जाएगी।

उन्होंने कहा, ‘एमवीए के घटक दलों- कांग्रेस, (उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली) शिवसेना और राकांपा (शरदचंद्र पवार) के वरिष्ठ नेता चर्चा कर रहे हैं और हमारे बीच कोई विवाद नहीं है। जल्द ही, पवार, ठाकरे और कांग्रेस के नेता निर्णय की घोषणा करेंगे।” देशमुख ने कहा कि गठबंधन प्रकाश आंबेडकर के वंचित बहुजन अघाडी को साथ लेना चाहता है।

उन्होंने कहा, “यह हमारा प्रस्ताव और आग्रह है कि वे एमवीए के साथ आएं और मुझे यकीन है कि आंबेडकर हमारे साथ आएंगे।”

भाषा जोहेब प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments