scorecardresearch
रविवार, 11 मई, 2025
होमदेशएमवीए को औरंगाबाद का नाम बदलने का श्रेय नहीं लेना चाहिए: कराड

एमवीए को औरंगाबाद का नाम बदलने का श्रेय नहीं लेना चाहिए: कराड

Text Size:

औरंगाबाद (महाराष्ट्र), तीन जुलाई (भाषा) केंद्रीय मंत्री भागवत कराड ने रविवार को कहा कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पिछली महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार को औरंगाबाद का नाम संभाजीनगर करने की मंजूरी देने का श्रेय नहीं लेना चाहिए।

उन्होंने कहा कि एमवीए ने यह फैसला जल्दबाजी में लिया था और केंद्र द्वारा इस संबंध में समुचित ढंग से कदम उठाया जायेगा।

ठाकरे के 29 जून को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने से कुछ घंटे पहले, उन्होंने एक कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता की थी जिसमें औरंगाबाद का नाम संभाजीनगर और उस्मानाबाद का नाम धाराशिव करने को मंजूरी दी गई थी।

कराड ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘इस नाम बदलने के प्रस्ताव के कानूनी पहलू की जांच की प्रक्रिया को वर्तमान (एकनाथ शिंदे) सरकार द्वारा जांचा जाएगा और फिर इसे केंद्र को भेजा जाएगा। इसलिए, पिछली एमवीए सरकार को श्रेय नहीं लेना चाहिए।’’

उन्होंने कहा कि देशभर में हवाई अड्डों के नामकरण के लिए 13 प्रस्ताव हैं और सभी औपचारिकताएं पूरी होने पर केंद्र उन पर फैसला करेगा।

भाषा देवेंद्र नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments