scorecardresearch
Monday, 17 November, 2025
होमदेशपंजाब के बटाला में हत्या का संदिग्ध गिरफ्तार

पंजाब के बटाला में हत्या का संदिग्ध गिरफ्तार

Text Size:

चंडीगढ़, 17 नवंबर (भाषा) पंजाब के बटाला में मुठभेड़ के बाद हत्या के एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि माणिक, दीप चीमा की हत्या के मामले में वांछित था, जिसकी दो नवंबर को गुरदासपुर जिले के बटाला में खोखर पैलेस के पास पांच हमलावरों ने कथित तौर पर हत्या कर दी थी।

चीमा हत्याकांड में पुलिस पहले ही दो हमलावरों – हरिंदर और सविंदर – को गिरफ्तार कर चुकी है।

पुलिस उप महानिरीक्षक (बॉर्डर रेंज) संदीप गोयल ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि माणिक रविवार को मोटरसाइकिल पर खुलियान गांव की तरफ से आ रहा है।

गोयल ने बताया कि जब माणिक को रुकने के लिए कहा गया तो उसने पुलिस टीम पर गोलियां चला दीं, जवाबी कार्रवाई में माणिक गोली लगने से घायल हो गया।

उन्होंने बताया कि माणिक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

गोयल ने कहा कि चीमा हत्याकांड के बाकी दो आरोपियों की भी पहचान कर ली गई है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

भाषा सुमित शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments