scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशअपराधयूपी में हिंदू युवा वाहिनी के नेता का चाकू से गोदकर मर्डर, पुलिस का दावा-लव ट्राएंगल में हुई हत्या

यूपी में हिंदू युवा वाहिनी के नेता का चाकू से गोदकर मर्डर, पुलिस का दावा-लव ट्राएंगल में हुई हत्या

हिंदू युवा वाहिनी नेता व निजी अस्पताल में मैनेजर संजय सिंह के मर्डर को लव ट्राएंगल के नजरिए से देखा जा रहा है. बरेली जोऩ के आईजी राजेश पांडे ने दिप्रिंट को बताया कि इस मामले में पुलिस ने 22 वर्षीय आरोपी इमरान को गिरफ्तार किया है.

Text Size:

लखनऊ: बरेली जिले के हिंदू युवा वाहिनी नेता व निजी अस्पताल में मैनेजर संजय सिंह की गुरुवार तड़के 3.30 बजे चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई. संजय उस वक्त अस्पताल के कैंपस में सो रहे थे. सीसीटीवी के फुटेज के आधार पर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जिससे पूछताछ में सामने आया कि ये ‘लव ट्राएंगल’ का मामला है.

बरेली जोऩ के आईजी राजेश पांडे ने दिप्रिंट को बताया कि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 22 वर्षीय आरोपी इमरान को गिरफ्तार किया है. ये उसी आनंदपुर गांव का रहने वाला है जहां ये मर्डर हुआ है. पूछताछ में सामने आया कि इमरान की प्रेमिका के संजय सिंह से संबंध थे. वह अक्सर मिलने उस अस्पताल में आया करती थी जहां ये मैनेजर था. इमरान को इस बारे में शक हुआ तो बीती रात उसने संजय सिंह का मर्डर कर दिया.

इमरान पिछले कई दिनों से अपनी प्रेमिका की जासूसी कर रहा था. उसे पता चला कि आजकल उसका संजय सिंह के क्लीनिक पर आना-जाना बढ़ गया है जिस कारण इमरान गुस्से में आया और इस घटना को अंजाम दिया.


यह भी पढ़ें: गांव में तनाव के बीच हुआ यूपी के महोबा में क्रशर व्यवसायी इंद्रकांत त्रिपाठी का अंतिम संस्कार


सीसीटीवी फुटेज से हुआ खुलासा

पुलिस को हत्या की सूचना मिलते ही सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए जिसमें एक व्यक्ति को चाकू मारते देखा गया. फुटेज के आधार पर पुलिस ने छानबीन शुरू की तो इमरान नाम के शक्स की पहचान हुई. गांव से कुछ दूर ये मिला लेकिन इसने पुलिस पर हमला कर दिया. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली इसके पैर पर लगी और फिर इसे गिरफ्तार कर लिया गया.

वहीं बरेली के एसपी क्राइम सुशील कुमार ने दिप्रिंट को बताया, ‘लव ट्राएंगल’ की ये मिस्ट्री कुछ घंटे के भीतर सुलझ गई. पुलिस ने धारा 302 (हत्या का आरोप) के तहत इमरान पर मुकदमा दर्ज किया है. उसके पास से एक तमंचा व चाकू भी बरामद हुआ है.

हिंदू युवा वाहिनी नेता संजय सिंह मीरगंज के आनंदपुर गांव के रहने वाले थे. वह थानी शाही क्षेत्र के के पास बने एक निजी हॉस्पिटल का मैनेजर था. आरोपी इमरान व संजय एक दूसरे को पहले से जानते थे. हिंदू युवा वाहिनी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, संजय बरेली के मीरगंज तहसील के संयोजक थे. वह पिछले कई साल से हिंदू युवा वाहिनी से जुड़े थे. बता दें कि हिंदू युवा वाहिनी की शुरुआत यूपी के मौजूदा सीएम योगी आदित्यनाथ ने 2002 ने की थी.


यह भी पढ़ें: ‘सोडोमी’ के आरोपी UP निवासी का दावा- मुस्लिम होने की वजह से काटे गए उसके हाथ, पुलिस बता रही ट्रेन हादसा


 

share & View comments