तिरुवनंतपुरम, 21 अगस्त (भाषा) केरल में तिरुवनंतपुरम के प्रसिद्ध श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर में ‘मुरजापम-लक्षदीप’ उत्सव का उद्घोषणा समारोह बृहस्पतिवार को मंदिर के पूर्वी नाडा में आयोजित किया गया।
पूर्ववर्ती त्रावणकोर राजपरिवार के सदस्य गौरी पार्वतीबाई, गौरी लक्ष्मीबाई और आदित्य वर्मा ने समारोह में अभिनेता मोहनलाल को उद्घोषणा पत्रक सौंपा।
उन्होंने उद्घोषणा पत्रक पढ़ा, जिसमें कहा गया है कि श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर में ‘मुरजापम-लक्षदीप’ उत्सव 20 नवंबर से प्रारंभ होकर अगले वर्ष 14 जनवरी तक चलेगा।
‘मुरजापम’ मंदिर में छह साल में एक बार आयोजित होने वाला 56 दिनों का अनुष्ठान है। इसमें वेदों और ‘विष्णु सहस्रनाम’ का निरंतर जाप शामिल होता है। लगभग 200 वैदिक विद्वान इस जाप में भाग लेंगे।
यह उत्सव 14 जनवरी को ‘मकर संक्रम’ के दिन ‘लक्षदीपम’ के साथ संपन्न होगा, जो एक भव्य आयोजन होगा। इस आयोजन के दौरान मंदिर एक लाख तेल के दीपों की रोशनी से जगमग होगा।
भाषा
सुमित पवनेश
पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.