scorecardresearch
Saturday, 16 August, 2025
होमदेशनगर निकाय चुनाव नजदीक, शिवसेना गुटों और मनसे ने आयोजित किए दही-हांडी कार्यक्रम

नगर निकाय चुनाव नजदीक, शिवसेना गुटों और मनसे ने आयोजित किए दही-हांडी कार्यक्रम

Text Size:

मुंबई, 16 अगस्त (भाषा) आगामी नगर निकाय चुनावों से पहले मराठी मतदाताओं को साधने की होड़ के बीच मुंबई और आसपास के क्षेत्रों में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे), एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) द्वारा आयोजित दही-हांडी उत्सव राजनीतिक प्रतीकवाद से सराबोर रहे।

मराठी अस्मिता से जुड़े इस पर्व में ‘गोविंदा’ दल ऊंचाई पर लटके दही से भरे मटके फोड़ने के लिए मानव पिरामिड बनाते हैं। यह आयोजन लाखों लोगों तक पहुंचने का मंच भी बन गया।

हालांकि कई नेता वर्षों से दही-हांडी का आयोजन करते आ रहे हैं लेकिन आगामी निकाय चुनावों और बदलते राजनीतिक समीकरणों ने इस बार इसमें नया आयाम जोड़ दिया है।

ठाणे में परिवहन मंत्री और शिवसेना नेता प्रताप सरनाइक द्वारा आयोजित दही-हांडी में भारी भीड़ उमड़ी।

बारिश के बावजूद एक गोविंदा दल ने 10 परतों का मानव पिरामिड बनाया, जिसे सरनाइक ने ‘‘विश्व रिकॉर्ड’’ बताया और कोंकण नगर राजा गोविंदा टीम को 25 लाख रुपये देने का इनाम घोषित किया।

सरनाइक के बेटे और कार्यक्रम के आयोजक पूर्वेश ने कहा, ‘‘पहले हमारे मंच पर नौ परतों के मानव पिरामिड का रिकॉर्ड बना था। आज कोंकण नगर के गोविंदाओं ने दस परतें बनाईं।’’

शिवसेना विधायक प्रकाश सुरवे ने उत्तर मुंबई के मागाठाणे में दही-हांडी का आयोजन किया।

उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मुंबई, ठाणे और मीरा-भायंदर में कई दही-हांडी मंडलों का दौरा किया।

मनसे नेताओं में, बाला नंदगांवकर ने मुंबई के कालाचौकी में 15 लाख रुपये इनाम वाली दही-हांडी आयोजित की, जबकि गणेश चुक्कल ने घाटकोपर पश्चिम में कार्यक्रम किया।

ठाणे में मनसे शहर अध्यक्ष अविनाश जाधव ने ‘‘मराठी मानूस’’ के लिए दही-हांडी आयोजित की, जिसमें राकंपा (शरदचंद्र पवार) नेता जितेंद्र आव्हाड भी शामिल हुए।

उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (उभठा) के नेता भी पीछे नहीं रहीं। विधान परिषद सदस्य अनिल परब और विधायक सुनील प्रभु ने क्रमशः बांद्रा (पूर्व) और दिंडोशी में दही-हांडी का आयोजन किया। वर्ली विधानसभा क्षेत्र में भी कार्यक्रम हुआ, जहां से विधायक आदित्य ठाकरे कई मंडलों का दौरा कर रहे हैं।

नगर निकाय चुनावों की प्रक्रिया, दिवाली के बाद शुरू होने की संभावना है।

भाषा राखी माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments