scorecardresearch
Thursday, 14 August, 2025
होमदेशमुंबई: खाली लोकल ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतरे, सेवाएं प्रभावित

मुंबई: खाली लोकल ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतरे, सेवाएं प्रभावित

Text Size:

मुंबई, 13 अक्टूबर (भाषा) मुंबई सेंट्रल से कार शेड में प्रवेश करते समय रविवार दोपहर एक खाली लोकल ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे पश्चिमी रेलवे पर ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुईं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पश्चिमी रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक ने बताया कि किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है, क्योंकि दोपहर 12 बजकर 10 मिनट के आसपास जब ट्रेन पटरी से उतरी तब वह खाली थी।

उन्होंने बताया कि घटना के कारण उपनगरीय सेवाएं को बुरी तरह प्रभावित हुई हैं।

अधिकारी ने बताया, ‘चर्चगेट और मुंबई सेंट्रल के बीच दादर की ओर जाने वाली पटरी पर सेवाएं बाधित हुई हैं। हालांकि, परिचालन जारी रखने के लिए इन दोनों स्टेशनों के बीच ट्रेनों को फास्ट लाइन पर भेजा जा रहा है।’

उन्होंने बताया कि डिब्बों को पटरी पर लाने और सेवाएं बहाल करने के प्रयास जारी हैं।

भाषा जोहेब सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments