scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशसुशांत सिंह मामला: मुंबई पुलिस ने सीबीआई जांच का विरोध किया, कहा- करना चाहिए था एससी के फैसले का इंतजार

सुशांत सिंह मामला: मुंबई पुलिस ने सीबीआई जांच का विरोध किया, कहा- करना चाहिए था एससी के फैसले का इंतजार

ईडी की पूछताछ के एक दिन बाद अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने एक नोटबुक का पन्ना साझा किया है और दावा किया कि सुशांत ने अपनी जिंदगी में कुछ चीजों के लिए शुक्रिया जताते हुए इस नोट को लिखा था.

Text Size:

नई दिल्ली मुंबई पुलिस ने सुशांत सिंह राजपूत मामले में शनिवार को सीबीआई जांच का विरोध करते हुए उच्चतम न्यायालय में कहा कि वह मामले में पेशेवर तरीके से निष्पक्ष तफ्तीश कर रही है.

राजपूत (34) गत 14 जून को मुंबई के उपनगर बांद्रा में अपने अपार्टमेंट में मृत मिले थे.

बिहार पुलिस द्वारा मामले में दर्ज प्राथमिकी को मुंबई स्थानांतरित करने की अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती की याचिका के जवाब में शीर्ष अदालत में दाखिल अपने हलफनामे में मुंबई पुलिस ने कहा कि सीबीआई को प्रकरण दर्ज करने से पहले मामले में शीर्ष अदालत के फैसले का इंतजार करना चाहिए था.

बांद्रा थाने के पुलिस निरीक्षक द्वारा दर्ज हलफनामे में कहा गया कि बिहार पुलिस के पास प्राथमिकी पर तफ्तीश करने या गवाहों से पूछताछ का अधिकार नहीं है और बिहार पुलिस द्वारा समांतर जांच में मुंबई पुलिस के सहयोग का सवाल ही नहीं उठता.

आरोप लगाया गया है कि बिहार पुलिस द्वारा पटना में दर्ज प्राथमिकी ‘राजनीति से प्रेरित है और संविधान में अंकित संघवाद के सिद्धांतों का उल्लंघन है’.

रिया चक्रवर्ती ने सुशांत का शुक्रिया जताने वाला नोट साझा किया

सुशांत सिंह राजपूत मामले में कथित धनशोधन के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की पूछताछ के एक दिन बाद अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने शनिवार को एक नोटबुक का पन्ना साझा किया और दावा किया कि सुशांत ने अपनी जिंदगी में कुछ चीजों के लिए शुक्रिया जताते हुए इस नोट को लिखा था.

रिया चक्रवर्ती ने अपने वकील सतीश मानशिंदे के माध्यम से एक पानी पीने के सिपर (बोतल) की भी तस्वीर साझा की जो राजपूत की 2019 में आई फिल्म ‘छिछोरे’ से जुड़ा मर्चेंडाइज (प्रचार सामग्री) है.

उन्होंने मीडिया को तस्वीर के साथ भेजे संदेश में कहा, ‘सुशांत की केवल यही चीज मेरे पास बची हैं.’

एक अन्य तस्वीर में एक नोटबुक का पन्ना है जिसमें ‘ग्रेटीट्यूट लिस्ट’ (शुक्रिया की सूची) लिखा है.

नोट में लिखा है, ‘मैं मेरी जिंदगी के लिए शुक्रगुजार हूं, लीलू के लिए शुक्रगुजार हूं, बेबू के लिए शुक्रगुजार हूं, सर के लिए शुक्रगुजार हूं, मैम के लिए शुक्रगुजार हूं, जिंदगी में मिले सारे प्यार के लिए शुक्रगुजार हूं.’

मानशिंदे ने बताया कि सुशांत ने रिया की नोटबुक में यह लिखा था.

मानशिंद द्वारा साझा संदेश में रिया ने कहा, ‘यह उनकी (सुशांत की) लिखाई है. लीलू शौमिक (रिया का भाई) है, बेबू मैं हूं, सर मेरे पिता हैं, मैम मेरी मां हैं.’

हालांकि यह नहीं बताया गया कि नोट कब लिखा गया.

share & View comments