scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशमुंबई पुलिस ने सांसद मोहन डेलकर की मौत के मामले में दर्ज की FIR, प्रशासक प्रफुल्ल खेड़ा पर लग रहे हैं आरोप

मुंबई पुलिस ने सांसद मोहन डेलकर की मौत के मामले में दर्ज की FIR, प्रशासक प्रफुल्ल खेड़ा पर लग रहे हैं आरोप

देशमुख ने विधानसभा में कहा कि डेलकर के ‘सुसाइड नोट’ में लिखा था कि केन्द्र शासित प्रदेश के प्रशासक प्रफुल्ल खेड़ा पटेल उन्हें परेशान कर रहे हैं.

Text Size:

मुंबई: मुंबई पुलिस ने लोकसभा सांसद मोहन डेलकर की मौत के मामले में एक प्राथमिकी दर्ज की है.

दादर और नगर हवेली से सात बार के लोकसभा सदस्य मोहन डेलकर 22 फरवरी को मुंबई के एक होटल में मृत पाए गए थे.

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि डेलकर के परिवार सदस्य मंगलवार को मरीन ड्राइव पुलिस थाने पहुंचे और शिकायत र्दज कराई.

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने और अत्याचार निरोधक अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है.

महाराष्ट्र के गृह मंत्री ने मंगलवार को कहा था कि विशेष जांच दल (एसआईटी) डेलकर की कथित आत्महत्या के मामले की जांच करेगा.

देशमुख ने विधानसभा में कहा कि डेलकर के ‘सुसाइड नोट’ में लिखा था कि केन्द्र शासित प्रदेश के प्रशासक प्रफुल्ल खेड़ा पटेल उन्हें परेशान कर रहे हैं.

डेलकर के बेटे और पत्नी ने मंगलवार को विधान भवन में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात भी की थी.

विधान भवन में मुलाकात के बाद सांसद के बेटे अभिनव डेलकर ने आरोप लगाया, ‘प्रशासक ने मेरे पिता को अपमानित करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी थी. ब्लैकमेल और उगाही की तरकीब का भी इस्तेमाल हुआ.’


यह भी पढ़ें: कुछ जगह वोटिंग पर नजर क्यों रखेंगे ‘अच्छे से अच्छे’ IAS, IPS- बंगाल के लिए EC ने चुने स्पेशल ऑब्ज़र्वर्स


 

share & View comments