scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशमुंबई पुलिस आयुक्त ने वाहनों की टोइंग रोकने पर चर्चा शुरू की

मुंबई पुलिस आयुक्त ने वाहनों की टोइंग रोकने पर चर्चा शुरू की

Text Size:

मुंबई, पांच मार्च (भाषा) मुंबई के नवनियुक्त पुलिस आयुक्त संजय पांडे ने यातायात पुलिस द्वारा वाहनों को खींच कर ले जाने (टो करने) की प्रथा को समाप्त करने पर नागरिकों से राय मांगी है।

नवनियुक्त पुलिस आयुक्त संजय पांडे ने अपने निजी टि्वटर हैंडल से ट्वीट किया, ‘‘प्रिय मुंबईवासियों, मैं आपकी प्रतिक्रिया से अभिभूत हूं। सबसे पहले, हम वाहनों को टो कर ले जाने की प्रथा को खत्म करने की योजना बना रहे हैं। प्रयोग के तौर पर इसे शुरू किया जाएगा और आप लोगों की अंतिम स्वीकृति मिलने के बाद ही इसे लागू किया जाएगा। मुझे बताएं कि इसको लेकर आप क्या सोचते हैं।’’

पुलिस आयुक्त के ट्वीट का जवाब देते हुए कुछ नागरिकों ने सुझाव दिया कि अगर मुंबई में यातायात पुलिस किसी भी कार को मुख्य सड़कों पर पार्क करने की अनुमति नहीं देती है, तो अवैध पार्किंग की आधी समस्या समाप्त हो जाएगी।

एक अन्य उपयोगकर्ता ने यातायात से संबंधित मुद्दों के लिए एक समर्पित ट्विटर हैंडल शुरू करने का सुझाव देते हुए कहा कि मुंबई यातायात पुलिस का एमटीपी ऐप लगभग निष्क्रिय है।

मुंबई में अवैध पार्किंग पर नकेल कसने के लिए बीएमसी ने 2019 से सार्वजनिक पार्किंग के 500 मीटर के भीतर खड़ी कारों पर 10,000 रुपये का भारी जुर्माना लगाना शुरू कर दिया था। इस दंड की राशि को आलोचना के बाद बाद में संशोधित किया गया था।

इसके तहत बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) प्रतिदिन दो लाख रुपये से अधिक का जुर्माना वसूल रहा है।

भाषा रवि कांत उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments