scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमदेशमुंबई के मस्जिद बंदर इलाके में तीन मंजिला व्यावसायिक इमारत में लगी आग बुझाने का काम 40 घंटे बाद भी जारी

मुंबई के मस्जिद बंदर इलाके में तीन मंजिला व्यावसायिक इमारत में लगी आग बुझाने का काम 40 घंटे बाद भी जारी

अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि इस दौरान दमकल विभाग के दो कर्मी घायल भी हो गए. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में ले जाया गया और बाद में उन्हें वहां से छुट्टी भी मिल गई.

Text Size:

मुंबई : दक्षिण मुंबई के मस्जिद बंदर इलाके में एक बाजार में तीन मंजिला व्यावसायिक इमारत में लगी आग बुझाने का काम 40 घंटे बाद भी जारी है.

अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि इस दौरान दमकल विभाग के दो कर्मी घायल भी हो गए. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में ले जाया गया और बाद में उन्हें वहां से छुट्टी भी मिल गई.

अधिकारियों के मुताबिक मस्जिद बंदर इलाके में जामा मस्जिद के पास स्थित तीन मंजिला इमारत में रविवार शाम करीब साढ़े चार बजे आग लगी थी.

अधिकारियों ने बताया कि शुरुआत में आग ‘तीसरी श्रेणी’ (बड़ी) की थी, जो बाद में ‘चौथी श्रेणी’ (भीषण) में बदल गई.

उन्होंने बताया कि दमकल की 17 गाड़ियां, अनेक ‘जम्बो वॉटर टैंकर’, तीन ‘टर्न टेबल’ सीढ़ियां मौके पर मौजूद है.

दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आग बुझाने के प्रयास जारी हैं. आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है.

दमकल विभाग के एक अन्य अधिकारी ने पहले बताया था कि इमारत में वस्त्र, छुरी-कांटा (कटलरी) और रसायन का गोदाम होने की वजह से उसमें से घना धुआं निकल रहा है, जिससे आग पर काबू पाने में मुश्किल आ रही है.

उन्होंने कहा कि राज्य सचिवालय में 2012 के लगी आग के बाद संभवत: पहली बार किसी आग पर काबू पाने में इतना समय लग रहा है.

share & View comments