मुंबई, नौ मार्च (भाषा) मुंबई के अंधेरी इलाके में गैस पाइपलाइन में रिसाव होने से उसमें आग लग गई और इससे तीन लोग जख्मी हो गए। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि इस घटना में दो वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए।
उन्होंने बताया कि अंधेरी (पूर्व) इलाके के तक्षशिला में एक गुरुद्वारे के पास शेर-ए-पंजाब सोसायटी में सड़क के बीच से गुजरने वाली महानगर गैस लिमिटेड की पाइपलाइन से रिसाव होने से शनिवार देर रात 12.35 बजे आग लग गई।
अधिकारी ने कहा कि आग ने वहां से गुजर रही दो गाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया।
उन्होंने बताया कि पानी का टैंकर, दमकल गाड़ी आदि को तत्काल घटनास्थल भेजा गया तथा देर रात 1.34 बजे आग पर काबू पा लिया गया।
भाषा नोमान शोभना
शोभना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.