scorecardresearch
Saturday, 16 August, 2025
होमदेशमुंबई के व्यवसायी से निवेश के नाम पर ठगे 5.24 करोड़ रुपये, चार लोग गिरफ्तार

मुंबई के व्यवसायी से निवेश के नाम पर ठगे 5.24 करोड़ रुपये, चार लोग गिरफ्तार

Text Size:

मुंबई, 16 अगस्त (भाषा) दुबई स्थित एक कथित निवेश कंपनी के अधिकारी बनकर मुंबई के एक व्यवसायी से 5.24 करोड़ रुपये की ठगी करने के आरोप में चार साइबर जालसाजों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

यहां एक अधिकारी ने बताया कि आरोपियों द्वारा पीड़ित को दुबई बुलाए जाने पर उसे पता लगा कि ऐसी कोई कंपनी अस्तित्व में ही नहीं है, जिसके बाद धोखाधड़ी का यह मामला सामने आया।

अधिकारी के अनुसार, जांच में पता लगा है कि देश के विभिन्न हिस्सों से हाल में पकड़े गए इन आरोपियों ने बेंगलुरु, चेन्नई, मुंबई, पुणे और केरल में लोगों से 65 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी करने के लिए इसी तरीके का इस्तेमाल किया था।

उन्होंने बताया कि आरोपियों में से तीन की पहचान आर. मेनन (35), मणिकंदन (32) और एच. पांडी के रूप में हुई है।

अधिकारी ने कहा कि पिछले साल अक्टूबर में पश्चिमी उपनगर निवासी 65 वर्षीय एक व्यवसायी को एक आरोपी ने फोन किया और खुद को दुबई स्थित एक निवेश कंपनी का कर्मचारी बताया।

उन्होंने बताया कि फोन करने वाले ने उन्हें कंपनी में निवेश पर आकर्षक ‘रिटर्न’ की पेशकश की थी।

अधिकारी ने कहा कि फोन करने वाले ने व्यवसायी का कंपनी के कथित निदेशक से परिचय कराया, जिसने उसे प्रति माह 10 प्रतिशत ‘रिटर्न’ और कंपनी के समान मूल्य के शेयर देने की पेशकश की।

उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने नवंबर में पैसा जमा किया और पाया कि लेनदेन के लिए निजी खाने का इस्तेमाल किया गया था।

अधिकारी ने कहा कि पूछताछ करने पर कंपनी के कथित निदेशक ने दावा किया कि खाता एक कर्मचारी का है और यह राशि कंपनी को हस्तांतरित कर दी जाएगी।

मार्च में आरोपियों ने शिकायतकर्ता को दुबई आने के लिए आमंत्रित किया, जहां उसे पता लगा कि जिस फर्म में उसने चार महीनों में 5.24 करोड़ रुपये का निवेश किया था, वह अस्तित्व में ही नहीं है।

अधिकारी ने कहा कि जब व्यवसायी ने फर्म के मालिक से संपर्क करने की कोशिश की तो उसे बताया गया कि वह अमेरिका में है और जब उसने अपने निवेश की वापसी की मांग की तो आरोपियों ने कथित तौर पर उसे फर्जी चेक, डिमांड ड्राफ्ट और अन्य दस्तावेज भेज दिए।

भाषा यासिर नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments