scorecardresearch
शुक्रवार, 9 मई, 2025
होमदेशपाकिस्तानी हवाई क्षेत्र बंद होने से मुंबई एटीसी को विमान यातायात में वृद्धि देखने को मिली

पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र बंद होने से मुंबई एटीसी को विमान यातायात में वृद्धि देखने को मिली

Text Size:

मुंबई, नौ मई (भाषा) पिछले महीने से पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र बंद होने के कारण अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के मार्ग बदले जाने के बाद मुंबई वायु यातायात नियंत्रण (एटीसी) को विमान यातायात में वृद्धि देखने को मिली है। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

मुंबई से यूरोप, उत्तर और दक्षिण अमेरिका जाने वाली उड़ानों के परिचालन के अलावा, एटीसी अब उत्तरी भारत से इन क्षेत्रों की ओर उड़ान भरने वाले विमानों का संचालन भी संभाल रहा है।

गत 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद पड़ोसी देश के खिलाफ भारत के कूटनीतिक उपायों पर प्रतिक्रिया में पाकिस्तान ने 24 अप्रैल को भारतीय एयरलाइन के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया था।

पहलगाम हमले में कम से कम 26 लोग मारे गए थे। जवाबी कार्रवाई के तहत भारत ने भी 30 अप्रैल को पाकिस्तानी एयरलाइन के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया था।

सूत्रों के अनुसार, एक सामान्य दिन में, मुंबई एटीसी विमानों के 950-970 आगमन और प्रस्थान को संभालता है, जिसमें अनिर्धारित उड़ानें भी शामिल हैं। इसके अलावा मुंबई के आसमान से लगभग 2,000 विमान उड़ते हैं।

एक सूत्र ने बताया, ‘‘उत्तर भारत से यूरोप, उत्तरी और दक्षिणी अमेरिका के गंतव्यों के लिए करीब 130 उड़ानें भोपाल-अहमदाबाद-कराची मार्ग से मस्कट जाएंगी और वहां से यूरोप में प्रवेश करेंगी। ये मुंबई हवाई क्षेत्र से नहीं निकलेंगी। अब, पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र के बंद होने के बाद, ये सभी उड़ानें मस्कट में प्रवेश करने के लिए अहमदाबाद के रास्ते मुंबई हवाई क्षेत्र में आ रही हैं।’’

इसके अलावा, सूत्रों के अनुसार, पश्चिम एशिया, यूरोप और दक्षिण तथा उत्तरी अमेरिका के लिए दक्षिण पूर्व एशिया से आने वाली करीब 250 उड़ानें भी अब पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र से बचने के लिए मुंबई (हवाई क्षेत्र) से गुजर रही हैं।

सूत्रों के अनुसार, बुधवार को करीब 25 उड़ान मार्गों के बंद होने के कारण भी यातायात में तेजी आई है, जो विमानों को भारतीय हवाई क्षेत्र के माध्यम से पाकिस्तान में प्रवेश करने की अनुमति देते हैं। मंगलवार और बुधवार की रात को भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए थे।

सूत्र ने कहा, ‘‘कुछ विदेशी एयरलाइन अब संशोधित उड़ान योजना दाखिल कर रही हैं, जिसके तहत वे इन 25 मार्गों के बंद होने के बाद मुंबई (हवाई क्षेत्र) से उड़ान भर रही हैं।’’

उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उड़ान भरने वाले चार्टर्ड फ्लाइट संचालक भी मौजूदा स्थिति के कारण पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र से बच रहे हैं। दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव की पृष्ठभूमि में, कई विदेशी एयरलाइन पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र से बच रही हैं।

भाषा वैभव मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments