बेंगलुरु, 18 अगस्त (भाषा) कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत द्वारा मैसूरु शहरी विकास प्राधिकरण (एमयूडीए) भूमि आवंटन घोटाले में मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी देने के बाद वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी और कपिल सिब्बल 19 अगस्त को बेंगलुरु पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) के सूत्रों ने यह जानकारी दी।
सूत्रों ने बताया कि उच्चतम न्यायालय के दो शीर्ष वकील कर्नाटक के मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे और जनप्रतिनिधियों के लिए विशेष अदालत में उनकी पैरवी कर सकते हैं।
कर्नाटक के मंत्री प्रियंक खरगे ने वकीलों के नाम बताने से इनकार कर दिया, लेकिन संकेत दिया कि संवैधानिक विशेषज्ञ बेंगलुरु आएंगे।
खरगे ने पत्रकारों से यहां कहा, “ हम इससे निपटेंगे। हमारे पास सर्वश्रेष्ठ संवैधानिक विशेषज्ञ हैं जो यहां आ रहे हैं। राज्य में हमारे पास ऐसे बहुत से लोग हैं जो इस मामले में सरकार की मदद कर रहे हैं।”
राज्यपाल गहलोत ने शनिवार को तीन अधिकार कार्यकर्ताओं की शिकायत पर एमयूडीए में कथित वैकल्पिक भूखंड घोटाले में मुख्यमंत्री के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति दे दी, जिसके बाद सिद्धरमैया के लिए परेशानियां खड़ी हो गई हैं।
भाषा नोमान प्रशांत
प्रशांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.