scorecardresearch
रविवार, 4 मई, 2025
होमदेशमप्र : ट्रक और मोटरसाइकिल की टक्कर में चाचा-भतीजे की मौत, एक घायल

मप्र : ट्रक और मोटरसाइकिल की टक्कर में चाचा-भतीजे की मौत, एक घायल

Text Size:

बैतूल, चार मई (भाषा) मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में एक ट्रक और मोटरसाइकिल के बीच टक्कर हो जाने से चाचा-भतीजे की मौत हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक यह दुर्घटना जिला मुख्यालय से करीब 35 किलोमीटर दूर बैतूल-परतवाड़ा मार्ग स्थित झल्लार थाने के अंतर्गत आने वाले घाट में रविवार शाम को हुई।

जिला अस्पताल पुलिस चौकी प्रभारी सुरेंद्र वर्मा ने बताया कि अरुण ककोडिय़ा (30) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उनके 10 वर्षीय भतीजे हिमांशु का पैर कट गया और अत्यधिक रक्तस्राव के कारण उसकी भी मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि घटना में हिमांशु के पिता बाबूलाल गंभीर रूप से घायल हुए हैं और उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने बताया कि मृतक अरुण और हिमांशु तथा बाबूलाल, भीकुंड गांव से एक शादी में शामिल होने के लिए शाहपुर जा रहे थे।

वर्मा ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

भाषा

ब्रजेन्द्र, रवि कांत रवि कांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments