scorecardresearch
Wednesday, 10 September, 2025
होमदेशमप्र: भोपाल के बाहरी इलाके में विश्वविद्यालय परिसर में छात्र पर जंगली जानवर का हमला

मप्र: भोपाल के बाहरी इलाके में विश्वविद्यालय परिसर में छात्र पर जंगली जानवर का हमला

Text Size:

भोपाल, पांच सितंबर (भाषा) भोपाल के बाहरी इलाके में स्थित एक निजी विश्वविद्यालय के परिसर में एक जंगली जानवर ने एक छात्र पर पंजे से हमला कर घायल कर दिया। बाद में घटनास्थल के पास बाघ के शावक और अन्य जंगली जानवरों के पैरों के निशान पाए गए। वन विभाग के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

भोपाल के वन मंडलाधिकारी लोकप्रिय भारती ने बताया कि बृहस्पतिवार शाम करीब सात बजे कलियासोत बांध के पास विश्वविद्यालय परिसर में हुए इस हमले में स्नातक द्वितीय वर्ष के छात्र मोहम्मद बोरा के बाएं पैर में लगभग आधा इंच का घाव हो गया है।

भारती ने ‘पीटीआई-भाषा’ को फोन पर बताया, ‘‘हमने इलाके में एक बाघ शावक, लकड़बग्घे सहित अन्य जंगली जानवरों के पैरों के निशान देखे हैं। हालांकि, यह निश्चित रूप से नहीं कहा जा सकता कि छात्र पर हमला बाघ शावक ने ही किया।’’

उन्होंने बताया कि वन विभाग ने इलाके और उसके आसपास 12 कैमरे लगाए हैं और पिछले दो दिनों के फुटेज की जांच की है।

उन्होंने कहा, ‘‘अब तक हमें शावक दिखाई नहीं दिया है।’’

भाषा दिमो खारी

खारी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments