सीहोर (मप्र), 24 अगस्त (भाषा) ‘सहारा इंडिया’ के मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के क्षेत्रीय प्रबंधक को सीहोर जिले में दर्ज एक कथित धोखाधड़ी के मामले में रविवार को भोपाल से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस के एक बयान के अनुसार, राजाराम राठौर नामक व्यक्ति ने जनवरी 2023 में कंपनी के मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के क्षेत्रीय प्रबंधक शिवाजी सिंह, सीहोर शाखा के प्रबंधक एस.के. मगरदे, कैशियर योगेंद्र चौधरी और एक अन्य कर्मचारी के खिलाफ कथित तौर पर उसकी जमा राशि के साथ धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज कराया था।
शिकायत के आधार पर, कोतवाली पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धाराओं, जिनमें धारा 420 (धोखाधड़ी) और मध्यप्रदेश जमाकर्ताओं के हितों का संरक्षण अधिनियम शामिल है, के तहत मामला दर्ज किया गया।
बयान में कहा गया है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए, पुलिस अधीक्षक दीपक शुक्ला ने नगर पुलिस अधीक्षक अभिनंदन शर्मा और कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक रवींद्र यादव को आरोपियों का पता लगाने के लिए एक टीम गठित करने के निर्देश दिए।
सूचनाओं के आधार पर, टीम ने सिंह को भोपाल के एमपी नगर से गिरफ्तार किया।
अधिकारियों ने बताया कि सिंह को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे आगे की पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।
प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि सिंह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर का रहने वाला है और वर्तमान में भोपाल की अवधपुरी कॉलोनी में रह रहा था।
भाषा सं दिमो शफीक
शफीक
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.