ग्वालियर, 23 नवंबर (भाषा) मध्यप्रदेश के ग्वालियर में तुलसी विहार इलाके में रविवार रात दो मसाज पार्लरों पर छापेमारी कर कथित तौर पर आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए तीन पुरुषों और सात महिलाओं को हिरासत में ले लिया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विदिता डागर ने संवाददाताओं को बताया कि यह पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं कि ये महिलाएं कहां की हैं और ग्वालियर कैसे पहुंचीं।
उन्होंने कहा, ‘कुछ समय से, हमें सिटी सेंटर क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियों के बारे में जानकारी मिल रही थी। इसी बिनाह पर पुलिस ने यह कार्रवाई की।’
अधिकारी ने बताया कि रविवार रात पुलिस की टीम ने तुलसी विहार इलाके में ब्लैक मसाज पार्लर और एसएस आयुर्वेद पर छापा मारा, जहां कुछ ग्राहक और महिलाएं आपत्तिजनक हालत में पाई गईं।
उन्होंने कहा कि पुलिस की ओर से सभी को हिरासत में लिया गया है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
भाषा
सं, ब्रजेन्द्र रवि कांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
