scorecardresearch
Friday, 5 September, 2025
होमदेशमप्र पुलिस प्रशिक्षण स्कूलों ने 64 गांवों को 'गोद' लिया; प्रशिक्षुओं को जनता से संपर्क बढ़ाने भेजा

मप्र पुलिस प्रशिक्षण स्कूलों ने 64 गांवों को ‘गोद’ लिया; प्रशिक्षुओं को जनता से संपर्क बढ़ाने भेजा

Text Size:

भोपाल, दो सितंबर (भाषा) मध्यप्रदेश पुलिस के चार हजार से अधिक हवलदार प्रशिक्षुओं को ‘ग्राम समुदाय संपर्क अभ्यास’ के लिए तैयार किया गया है, जिसके तहत पुलिस के राज्यव्यापी प्रशिक्षण संस्थानों ने राज्य भर के 64 गांवों को ‘गोद’ लिया है।

अधिकारियों ने बताया कि भोपाल में स्थित पुलिस प्रशिक्षण निदेशालय ने इस कार्यक्रम की परिकल्पना की है और इसके तहत राज्य के पुलिस प्रशिक्षण संस्थानों में से प्रत्येक ने अपने आसपास के आठ गांवों को गोद लिया है।

मध्यप्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में आठ पुलिस प्रशिक्षण स्कूल (पीटीएस) हैं। इन संस्थानों में भर्ती होने वाले जवानों को अलग-अलग समूहों में सप्ताह में एक बार चुने हुए गांवों का दौरा करने और स्थानीय लोगों, सरपंचों और वरिष्ठ नागरिकों से मिलकर आम समस्याओं व बुनियादी सुविधाओं से जुड़े 27 मुद्दों पर उनकी प्रतिक्रिया लेने के लिए कहा गया है। इसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, अपराध, स्वच्छता और जैविक खाद की उपलब्धता आदि से संबंधित विषय शामिल हैं।

मध्यप्रदेश पुलिस के अतिरिक्त महानिदेशक (प्रशिक्षण) राजा बाबू सिंह ने कहा, ‘इस अभ्यास का उद्देश्य जवानों को गांव के बुनियादी मुद्दों को समझाना और शुरुआत से ही आम लोगों से जुड़ाव बनाना है।’

भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 1994 बैच के अधिकारी सिंह ने बताया कि इन कर्मियों को लाठी या राइफल लेकर न्याय करने के लिए दुनिया में उतारा जाता है, जिससे कभी-कभी वे आम आदमी की संवेदनशीलता और ज़रूरतों के प्रति उदासीन होते हैं। इसलिए, उन्होंने इस सोच और प्रशिक्षण को ‘बदलने’ का फैसला किया।

सिंह ने कहा, ‘इसके बाद यह निर्णय लिया गया कि प्रशिक्षु कांस्टेबलों को इस संपर्क अभ्यास के माध्यम से स्थानीय लोगों की ज़रूरतों के प्रति संवेदनशील होने के अलावा, सहानुभूति और उनसे जुड़ना सिखाया जाना चाहिए।’

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि प्रशिक्षुओं द्वारा एकत्रित जानकारी को सरकार के जिला-स्तरीय अधिकारियों के साथ साझा किया जाएगा ताकि संपर्क अभ्यास के दौरान ग्रामीणों द्वारा उठाए गए मुद्दों को हल करने के प्रयास किए जा सकें।

भाषा दिमो

जोहेब

जोहेब

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments