scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशसांसद नुसरत जहां ने अपनी शादी को बताया गैरकानूनी, अमित मालवीय ने पूछा- क्या संसद में झूठ बोला

सांसद नुसरत जहां ने अपनी शादी को बताया गैरकानूनी, अमित मालवीय ने पूछा- क्या संसद में झूठ बोला

बताया जा रहा है कि हाल ही में अभिनेता तथा कई बार विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार रहे यश दास गुप्ता के साथ वो डेटिंग कर रही हैं. अभिनेत्री ने एक बयान जारी किया कि चूंकि जैन के साथ उनकी शादी तुर्की विवाह नियम के तहत हुई थी, इसलिये यहां यह शादी अवैध है.

Text Size:

कोलकाताः लोकप्रिय टॉलीवुड अभिनेत्री तथा तृणमूल कांग्रेस सांसद नुसरत जहां ने बुधवार को दावा किया कि कारोबारी निखिल जैन के साथ उनकी शादी कानूनी नहीं बल्कि लिव-इन-रिलेशनशिप है क्योंकि तुर्की में हुई उनकी शादी को भारतीय कानून के अनुसार मान्यता नहीं मिली है.

बताया जा रहा है कि हाल ही में अभिनेता तथा कई बार विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार रहे यश दास गुप्ता के साथ वो डेटिंग कर रही हैं.

अभिनेत्री ने एक बयान जारी किया कि चूंकि जैन के साथ उनकी शादी तुर्की विवाह नियम के तहत हुई थी, इसलिये यहां यह शादी अवैध है.

जहां के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए जैन ने पत्रकारों से कहा, ‘मैं कुछ नहीं कहना चाहता. सब कुछ अदालत तय करेगी. मामला अदालत में है.’

जहां ने अपने बयान में यह दावा भी किया, ‘चूंकि यह अंतरधार्मिक विवाह था, लिहाजा इसे भारत में विशेष विवाह अधिनियम के तहत मान्यता की जरूरत है, जो अभी नहीं मिली है. कानून के अनुसार यह विवाह नहीं बल्कि एक संबंध या लिव-इन-रिलेशनशिप है.’

इस पर बीजेपी के आईटी सेल के राष्ट्रीय इंचार्ज अमित मालवीय ने इस मामले में ट्वीट किया. उन्होंने कहा कि ‘नुसरत जहां ने किससे शादी की है या वे किसके साथ रह रही हैं यह उनका व्यक्तिगत मामला है, इससे किसी को मतलब नहीं रखना चाहिए. लेकिन वे पार्लियामेंट की चुनी हुई सदस्य हैं और ऑन रिकॉर्ड विवाहित है. तो क्या उन्होंने पार्लियामेंट में झूठ बोला था.’

जैन के हालिया बयान कि वह नुसरत जहां से तलाक लेना चाहते हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए पश्चिम बंगाल के बशीरहाट से सांसद जहां ने कहा, ‘उपरोक्त कारणों के चलते तलाक का सवाल ही पैदा नहीं होता.’

उन्होंने आरोप लगाया, ‘हमारा अलगाव बहुत पहले हो चुका था, लेकिन मैंने इस बारे में बात नहीं की क्योंकि मैं अपने निजी जीवन को अपने तक ही रखना चाहती थी. लिहाजा, मीडिया या कोई व्यक्ति जिससे मेरा कोई संबंध नहीं है, वह अलगाव के आधार पर मुझ पर सवाल न उठाए. कथित विवाह कानूनी, वैध या मान्य नहीं है.’

जहां ने 2019 में तुर्की में जैन से शादी की थी, जिसमें चुनिंदा लोग शरीक हुए थे.

साल 2019 के लोकसभा चुनाव में टीएमसी के टिकट पर जीत हासिल करने वाली जहां ने बाद में कोलकाता के पांच सितारा होटल में भव्य विवाह समारोह का आयोजन किया था, जिसमें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और अन्य गणमान्य व्यक्ति शरीक हुए थे.

नुसरत ने शादी में दरार की अटकलों और इन खबरों के बीच यह बयान जारी किया है कि वह अलग रह रही हैं और गर्भवती हैं.

बयान में कह गया है, ‘किसी काम या आराम के लिये मेरे किसी जगह जाने पर उन लोगों के चिंता करने की जरूरत नहीं है जिनसे मैं अलग हुई हूं. ‘किसी’ के दावों के विपरीत, मैं अपने सारे खर्च खुद ही उठाती हूं. ‘

उन्होंने कहा कि वह अपने निजी जीवन या व्यक्ति के बारे में कोई बात नहीं करेंगी, जिनसे उनका संबंध न हो.

बयान में कहा गया है, ‘लिहाजा, खुद को सामान्य व्यक्ति कहने वाले लोगों को ऐसी किसी भी बात से कोई लेना-देना नहीं होना चाहिये, जिससे उनका कोई संबंध न हो. मैं मीडिया से अनुरोध करती हूं कि गलत व्यक्ति से सवाल पूछने से बचें, जो बहुत पहले से मेरे जीवन का हिस्सा नहीं है…मैं मीडिया के अपने मित्रों से आग्रह करती हूं कि वे ऐसे लोगों और परिस्थितियों को अनावश्यक भाव न दें.’


यह भी पढ़ेंः हिंदू रीति-रिवाज अपनाने पर तृणमूल की सांसद नुसरत जहां मौलानाओं के निशाने पर


 

share & View comments