भिण्ड (मप्र), छह फरवरी (भाषा) मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले में मानसिक विक्षिप्त युवक ने कथित रूप से अपने पालतू कुत्ते को धारदार हथियार से जान से मार दिया और उसके कटे-फटे मांस के टुकड़ों को अपने घर की खिड़की पर लटका दिया।
इसके अलावा, जब भी कोई उसके घर के बाहर से निकलता तो वह इस मांस को चाटने लगता। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी वायरल हुआ है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश खरपुसे ने बताया कि यह घटना भिण्ड जिला मुख्यालय से करीब 80 किलोमीटर दूर दबोह पुलिस थाना इलाके के फिरोज मोहल्ले में शुक्रवार को हुई।
उन्होंने कहा कि मानसिक विक्षिप्त युवक रवि शिल्पकार (25) ने अपने पालतू कुत्ते को मारने के बाद उसके कटे-फटे मांस के टुकड़ों को अपने घर की खिड़की पर लटका दिया और जब भी कोई उसके घर के पास से निकलता तो वह उसे चाटने लगता था।
खरपुसे ने बताया कि मोहल्ले वाले उसकी इस हरकत की वजह से परेशान हो गये तथा उसके परिजन भी उससे भयभीत थे।
हालांकि, बाद में उसके भाई एवं मां ने उसे बड़ी मुश्किल से पकड़ा और ग्वालियर मानसिक आरोग्यशाला ले गए, जहां उसका इलाज जारी है।
कुछ स्थानीय लागों ने दावा किया है कि उसने कुत्ते का मांस भी खाया और जब यह घटना हुई, तब वह अपने घर में अकेला था।
पुलिस के अनुसार इस मामले में अब तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है।
भाषा सं रावत रावत रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.