scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशमप्र: हाथियों के झुंड ने पति-पत्नी को कुचला, दोनों की मौके पर मौत

मप्र: हाथियों के झुंड ने पति-पत्नी को कुचला, दोनों की मौके पर मौत

Text Size:

शहडोल (मप्र), पांच अप्रैल (भाषा) मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में हाथियों के झुंड ने महुआ बीनने जंगल गये एक पति-पत्नी को मंगलवार सुबह कुचल दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

मुख्य वन संरक्षक पी के वर्मा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि छत्तीसगढ़ से हाथियों का एक झुंड रविवार रात मध्यप्रदेश आया था।

उन्होंने कहा, ‘‘वन परिक्षेत्र अमझोर के अंतर्गत चितरांव गांव के जंगल में महुआ बीनने गए मोतीलाल (60) और उसकी पत्नी मुलिया बाई(55) को हाथियों ने कुचल दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।’’

वर्मा ने बताया कि हाथियों को देख आसपास महुआ बीन रहे अन्य लोगों ने हल्ला मचाना शुरु किया जिसके बाद हाथी वहां से चले गए।

उन्होंने कहा कि यह घटना सुबह लगभग पांच बजे हुई।

वर्मा ने बताया कि हाथियों के इस झुंड में दो हाथी, दो हथिनी और तीन बच्चे शामिल हैं। वन परिक्षेत्र में हाथियों की मौजूदगी को देखते हुए वन विभाग का अमला वहां मौजूद है और हाथियों की आवाजाही पर बराबर निगाह रखी जा रही है।

वर्मा ने बताया कि मृतकों के परिजन को वन विभाग द्वारा तात्कालिक सहायता राशि उपलब्ध कराई गई है। इस घटना और हाथियों की मौजूदगी को देखते हुए चितरांव से लगे हुए अन्य गांव के ग्रामीणों में भय व्याप्त है।

उल्लेखनीय है कि महुआ का मौसम होने के कारण बड़ी संख्या में ग्रामीण अलसुबह महुआ बीनने जंगल जाते हैं।

भाषा सं रावत शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments