scorecardresearch
Sunday, 23 June, 2024
होमदेशअभिनेत्री दीपिका पादुकोण पर मेहरबान कमलनाथ सरकार, आईफा अवार्ड में करेगी सम्मानित

अभिनेत्री दीपिका पादुकोण पर मेहरबान कमलनाथ सरकार, आईफा अवार्ड में करेगी सम्मानित

मध्यप्रदेश में दीपिका की फिल्म को टैक्स फ्री किए जाने के बाद राज्य में राजनीति तेज हो गई है. भाजपा ने फिल्म तानाजी फिल्म को भी टैक्स फ्री करने की मांग की है.

Text Size:

नई दिल्ली: देशभर में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की छपाक ​फिल्म को लेकर सियासत जारी है. इसी बीच उनके समर्थकों के लिए अच्छी खबर आई है. मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार ने अभिनेत्री दीपिका को सम्मानित करने का फैसला लिया है.

राज्य के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार फिल्म छपाक लिए अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का सम्मान करेगी. इंदौर में होने वाले आईफा अवार्ड समारोह में सरकार उन्हें सम्मानित करेगी. दीपिका की यह फिल्म महिला सशक्तिकरण की मिसाल है.

मध्यप्रदेश में दीपिका की फिल्म को टैक्स फ्री किए जाने के बाद राज्य में राजनीति तेज हो गई है. भाजपा ने फिल्म तानाजी फिल्म को भी टैक्स फ्री करने की मांग की है.

गौरतलब है कि राज्य में फिल्म छपाक को रिलीज होने से पहले मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया गया था.

फिल्म अभिनेत्री दीपिका पिछले दिनों जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय गईं थी. उन्होंने जेएनयू छात्रसंघ अध्‍यक्ष आइशी घोष से मुलाकात ​की थी. इसके बाद ही उनकी फिल्म छपाक विवादों में घिर गई. भाजपा शासित राज्यों में इस फिल्म का विरोध शुरु हो गया. वहीं, कांग्रेस शासित राज्यों में इस फिल्म को टैक्स ​फ्री कर दिया गया.

देश में किसी को हक नहीं कि हमें बताए क्या देखे: कमलनाथ

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम कमलनाथ ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा, ‘फ़िल्मों व कलाकारों को दलो में, विचारधाराओं में बांटना व राजनीति से जोड़ना पूरी तरह से ग़लत परंपरा. यह परंपरा पिछले कुछ वर्षों से प्रारंभ हुई है. कई फ़िल्में अच्छे सामाजिक संदेश के साथ व सामाजिक बदलाव के उद्देश्य के साथ बनती है.’

सीएम ने ट्वीट किया, ‘कलाकार भी एक इंसान, उन्हें भी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की आज़ादी है. उसके लिए उन्हें कोसना, उनका विरोध करना, उनके विरोध में बोलना क़तई उचित नहीं. विचारधारा के आधार पर एक फ़िल्म का सपोर्ट, एक का विरोध, यह हम देश कोकहां ले जा रहे है?’

उन्होंने कहा, ‘सभी फ़िल्मों को, सभी कलाकारों को एक नज़रिये से देखना चाहिए. कलाकारों को बांटना क़तई सही नहीं. मैं तो जनता से अपील करता हूं कि वे अपनी सोच ,विचार, मनोरंजन व पसंद अनुसार कोई भी फ़िल्म देखे,यह उनका अधिकार. देश में किसी को हक़ नहीं कि वो हमें बताये कि हम क्या देखे, कौन सी फ़िल्म देखे ,कौन सी नहीं. सभी फ़िल्में कोई ना कोई अच्छा व सामाजिक संदेश लेकर आती है.’

share & View comments