scorecardresearch
Monday, 14 July, 2025
होमदेशमप्र: छतरपुर जिले में अलग-अलग सड़क हादसों में चार लोगों की मौत

मप्र: छतरपुर जिले में अलग-अलग सड़क हादसों में चार लोगों की मौत

Text Size:

छतरपुर, पांच फरवरी (भाषा) मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में ट्रैक्टर ट्रॉली और मोटरसाइकिल से जुड़ी दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

छतरपुर के पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने कहा कि रविवार रात रायपुरा गांव के पास 25 लोगों से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई और 10 से अधिक लोग घायल हो गए।

उन्होंने कहा, ‘‘मृतकों में ट्रैक्टर चालक और दो अन्य लोग शामिल हैं। दुर्घटना में घायल हुए 10 से अधिक लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।’’

पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक अन्य घटना में, बड़ा-मल्हेरा पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक मोटरसाइकिल एक खड़े ट्रक से टकरा गई। मोटरसाइकिल पर तीन लोग सवार थे जिनमें से एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।

भाषा दिमो

संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments