scorecardresearch
Sunday, 16 June, 2024
होमदेशमप्र कांग्रेस अध्यक्ष ने राज्य सरकार से अर्थव्यवस्था पर श्वेत पत्र लाने की मांग की

मप्र कांग्रेस अध्यक्ष ने राज्य सरकार से अर्थव्यवस्था पर श्वेत पत्र लाने की मांग की

Text Size:

भोपाल, 20 मई (भाषा) मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सोमवार को मध्य प्रदेश की अर्थव्यवस्था पर श्वेत पत्र लाने की मांग करते हुए दावा किया कि स्थिति इतनी खराब है कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित राज्य को ‘कर्ज देने से इनकार कर दिया है।’’

उन्होंने यहां कहा कि मोहन यादव के नेतृत्व वाली सरकार राज्य की वित्तीय स्थिति में सुधार करने के बजाय विमान जैसी चीजों पर पैसा खर्च कर रही है।

पटवारी ने संवाददाताओं से कहा, ”राज्य की चिंताजनक वित्तीय स्थिति के कारण आरबीआई ने मध्य प्रदेश को ऋण देने से इनकार कर दिया है। हम चाहते हैं कि 160 दिन पुरानी यादव सरकार आर्थिक स्थिति पर श्वेत पत्र लाए।’’

उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधायक राज्य विधानसभा में यह मांग उठाएंगे। पटवारी ने आरोप लगाया कि राज्य का खजाना खाली था जबकि भाजपा सरकार एक विमान खरीदने की योजना बना रही है और मंत्रियों के घरों को सजाने और उनके लिए उच्च-स्तरीय वाहन खरीदने पर पैसा खर्च किया जा रहा है।

कांग्रेस नेता ने दावा किया, ‘महिलाओं को प्रतिमाह 3,000 रुपये का भत्ता और 450 रुपये में रसोई गैस देने के मतदाताओं से किए गए वादों को पूरा करने के बजाय सरकार खुले तौर पर पैसा खर्च कर रही है।’

उन्होंने यह भी कहा कि पिछले साल यादव के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद से अपराध दर बढ़ गई है।

उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में भ्रष्टाचार व्याप्त है और महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले में मध्यप्रदेश देश में शीर्ष पर है।

भाषा दिमो

संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments