scorecardresearch
गुरूवार, 15 मई, 2025
होमदेशमप्र कांग्रेस अध्यक्ष ने मंत्री विजय शाह को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की

मप्र कांग्रेस अध्यक्ष ने मंत्री विजय शाह को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की

Text Size:

भोपाल, 15 मई (भाषा) मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बृहस्पतिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को कर्नल सोफिया कुरैशी के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद राज्य के मंत्री विजय शाह से इस्तीफा मांगना चाहिए।

ऑपरेशन सिंदूर पर प्रेस ब्रीफिंग के दौरान विंग कमांडर व्योमिका सिंह के साथ सशस्त्र बलों का एक प्रमुख चेहरा रहीं कुरैशी के बारे में शाह की टिप्पणी के बाद मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के निर्देश पर शाह के खिलाफ यहां प्राथमिकी दर्ज की गई है।

पटवारी ने संवाददाताओं से कहा, ‘भारत-पाकिस्तान तनाव के दौरान, प्रधानमंत्री ने देश और दुनिया को दो महत्वपूर्ण संदेश दिए। पहला, 140 करोड़ भारतीय एकजुट हैं और दूसरा, 140 करोड़ भारतीय सेना के साथ खड़े हैं। लेकिन भाजपा ने इस बात को नजरअंदाज कर दिया। जिस तरह से आपके मंत्री विजय शाह ने मध्यप्रदेश में अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने की हदें पार कीं और नफरत फैलाने की कोशिश की, वह सही नहीं है।

उन्होंने दावा किया कि उच्च न्यायालय ने स्वत: संज्ञान लेते हुए पुलिस को चार घंटे के भीतर एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया, लेकिन इसमें आठ घंटे लग गए।

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘अब यह बदजुबानी करने वाला मंत्री उच्चतम न्यायालय में अपील दायर करके न्याय पाने की उम्मीद कर रहा है, जिसका मतलब है कि उसे बर्खास्त करने के बजाय भाजपा उसे बचाने की साजिश कर रही है।’

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को भाजपा मंत्री से इस्तीफा देने या उन्हें मध्यप्रदेश मंत्रिमंडल से तत्काल बर्खास्त करने के लिए कहना चाहिए ताकि पूरी दुनिया को यह संदेश दिया जा सके कि सशस्त्र बलों का सम्मान देश के लिए सर्वोच्च है।

भाषा दिमो नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments