भोपाल, नौ जनवरी (भाषा) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कोलकाता में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई के दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आचरण की शुक्रवार को आलोचना की।
यादव ने यहां संवाददाताओं से कहा कि एक मुख्यमंत्री से अपेक्षा की जाती है कि वह ईडी जैसी केंद्रीय संस्थाओं के साथ सहयोग करे।
उन्होंने कहा, ‘‘हम सभी संवैधानिक संस्थाओं के साथ सहयोग करने की शपथ लेते हैं लेकिन यदि स्वयं कोई मुख्यमंत्री इस तरह के तुच्छ कृत्य में लिप्त होता है तो यह उचित नहीं है।’’
ईडी ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया था कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने धनशोधन के एक मामले में कथित कोयला तस्करी से जुड़ी छापेमारी के दौरान आई-पैक इंडिया के प्रमुख प्रतीक जैन के आवास में प्रवेश किया और वह वहां से दस्तावेजों एवं इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों सहित अहम साक्ष्य अपने साथ ले गईं।
ममता बनर्जी ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि राजनीतिक परामर्श देने वाली कंपनी के परिसरों पर ईडी की छापेमारी का मकसद 2026 के विधानसभा चुनावों से पहले तृणमूल कांग्रेस की आंतरिक रणनीति को ‘‘चुराना’’ था।
उन्होंने कहा, ‘‘मैंने जो कुछ भी कल किया, वह तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष के तौर पर किया। मैंने कुछ भी गैरकानूनी नहीं किया।’’
भाषा दिमो सिम्मी
सिम्मी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
