इंदौर, 20 मई (भाषा) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मंगलवार को यहां कमला नेहरू प्राणी उद्यान को एक नर किंग कोबरा भेंट किया।
बाद में यादव ने शहर में मंत्रिपरिषद की बैठक की अध्यक्षता की।
एक अधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने चिड़ियाघर के स्नेक पार्क में किंग कोबरा को छोड़ा जिसे कर्नाटक के पीलीकुला बायोलॉजिकल पार्क से लाया गया था। हालांकि इंदौर इस प्रजाति का प्राकृतिक आवास नहीं है, लेकिन यादव ने चिड़ियाघर प्रबंधन द्वारा कोबरा के लिए बनाए गए बाड़े की सराहना की।
चिड़ियाघर में पहले से ही एक मादा किंग कोबरा है।
अधिकारी ने कहा कि प्रजनन की सुविधा के लिए चिड़ियाघर में विशेष सुविधाएं बनाई गई हैं।
किंग कोबरा दुनिया का सबसे लंबा जहरीला सांप है और इसकी लंबाई 18 फुट तक होती है। इसे सबसे बुद्धिमान सांपों में से एक माना जाता है, क्योंकि यह परिस्थितियों के अनुसार अपनी शिकार रणनीति बदलता है। मादा किंग कोबरा अन्य सांपों से अलग होती हैं क्योंकि वे घोंसला बनाती हैं और अंडे सेती हैं।
अधिकारी ने बताया कि किंग कोबरा जैव विविधता और पारिस्थितिकी तंत्र के लिए लाभदायक हैं और इन्हें किसानों का मित्र कहा जाता है क्योंकि ये चूहे खाते हैं।
मुख्यमंत्री ने प्राणी संग्रहालय में बर्ड पार्क का भी दौरा किया और कुछ पक्षियों को दाना खिलाया। इस अवसर पर इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव, अन्य जनप्रतिनिधि और चिड़ियाघर निदेशक डॉ. उत्तम यादव भी मौजूद थे।
भाषा सं दिमो नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.