इंदौर, 28 अप्रैल (भाषा) मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के निजी सहायक (पीए) पर सोमवार को एक टैक्सी चालक ने दिनदहाड़े चाकू से हमला कर दिया। पुलिस ने बताया कि इस वारदात के बाद टैक्सी चालक को हत्या के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है।
सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) तुषार सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि टैक्सी चालक शैलेश अहिरवार (48) ने कैबिनेट मंत्री के पीए रवि विजयवर्गीय पर उनके पलासिया क्षेत्र स्थित घर के बाहर हुए विवाद के दौरान चाकू से हमला कर दिया।
उन्होंने बताया, ‘‘रवि के बच्चों ने रेलवे स्टेशन जाने के लिए एक ऐप से टैक्सी बुक की थी। टैक्सी चालक ने सामान ज्यादा होने की बात को लेकर झगड़ा किया और रवि पर चाकू से हमला कर दिया।”
एसीपी के मुताबिक, हमले में कैबिनेट मंत्री के पीए को कलाई, पेट और अन्य अंगों में चोट आई।
उन्होंने बताया, ‘‘घायल रवि को एक नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के बाद उनकी हालत खतरे से बाहर है।’’
सिंह के अनुसार, कैबिनेट मंत्री के पीए पर हमले के बाद टैक्सी चालक मौके से फरार हो गया था, हालांकि उसे वारदात के 15 मिनट के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया।
उन्होंने बताया कि टैक्सी चालक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 109 (हत्या का प्रयास) और अन्य संबद्ध कानूनी प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।
एसीपी के मुताबिक, वारदात में इस्तेमाल चाकू और टैक्सी जब्त कर ली गई है।
भाषा
हर्ष पारुल
पारुल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.