scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमदेशमप्र कैबिनेट ने सरकारी नौकरियों में महिलाओं के लिए आरक्षण दो प्रतिशत बढ़ाकर 35 फीसदी किया

मप्र कैबिनेट ने सरकारी नौकरियों में महिलाओं के लिए आरक्षण दो प्रतिशत बढ़ाकर 35 फीसदी किया

उप-मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने बैठक के बाद संवाददाताओं को बताया कि मंत्रिमंडल ने राज्य सरकार की नौकरियों में महिलाओं के लिए वर्तमान आरक्षण को 33 प्रतिशत से बढ़ाकर 35 फीसदी करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.

Text Size:

भोपाल: मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल ने मंगलवार को एक महत्वपूर्ण फैसले में राज्य सरकार की सेवाओं में महिलाओं के लिए आरक्षण को मौजूदा 33 प्रतिशत से बढ़ाकर 35 फीसदी करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी.

मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया.

उप-मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने बैठक के बाद संवाददाताओं को बताया कि मंत्रिमंडल ने राज्य सरकार की नौकरियों में महिलाओं के लिए वर्तमान आरक्षण को 33 प्रतिशत से बढ़ाकर 35 फीसदी करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.

शुक्ला ने कहा कि यह निर्णय राज्य लोक सेवा आयोग और कर्मचारी चयन बोर्ड के माध्यम से की जाने वाली सभी भर्तियों में लागू किया जाएगा.

अधिकारियों के अनुसार, आरक्षण बढ़ाने के लिए कैबिनेट ने मुख्यमंत्री के फैसले एवं मध्य प्रदेश सिविल सेवा (महिलाओं की नियुक्ति के लिए विशेष प्रावधान) नियम, 1997 के तहत 13 सितंबर 2023 की अधिसूचना को मंजूरी दी.

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मंत्रिमंडल ने मेडिकल कॉलेजों में सहायक प्रोफेसरों की भर्ती के लिए आयु सीमा को वर्तमान 40 वर्ष से बढ़ाकर 50 साल करने का भी निर्णय लिया है.

उन्होंने कहा कि इसने 2024-25 (खरीफ और रबी मौसम में) में 254 नए उर्वरक बिक्री केंद्र स्थापित करने सहित कई अन्य प्रस्तावों को मंजूरी दी.

share & View comments