scorecardresearch
शनिवार, 17 मई, 2025
होमदेशमप्र उपचुनाव : विजयपुर में 77.85 प्रतिशत व बुधनी में 77.32 प्रतिशत मतदान

मप्र उपचुनाव : विजयपुर में 77.85 प्रतिशत व बुधनी में 77.32 प्रतिशत मतदान

Text Size:

भोपाल, 13 नवंबर (भाषा) मध्य प्रदेश में विजयपुर और बुधनी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के तहत बुधवार को क्रमश: 77.85 प्रतिशत और 77.32 प्रतिशत मतदान हुआ। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) सुखवीर सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि इन दोनों निर्वाचन क्षेत्रों के सभी मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ और मतदान शाम छह बजे संपन्न हुआ।

केंद्रीय कृषि मंत्री और बुधनी के पूर्व विधायक शिवराज सिंह चौहान, उनकी पत्नी और उनके दो बेटे उन प्रमुख व्यक्तियों में शामिल थे जिन्होंने सीहोर जिले में अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

चौहान के लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद बुधनी में उपचुनाव कराया गया है।

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के करीबी रमाकांत भार्गव बुधनी सीट से कांग्रेस के पूर्व राज्य मंत्री राजकुमार पटेल के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।

श्योपुर जिले में विजयपुर सीट पर कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने के बाद उपचुनाव कराने की आवश्यकता पड़ी है। रावत वर्तमान में मोहन यादव सरकार में मंत्री हैं और उन्होंने अपने पैतृक गांव सुनवाई में अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

भाजपा ने इस सीट से रावत को उतारा है जबकि कांग्रेस ने आदिवासी नेता मुकेश मल्होत्रा को टिकट दिया है।

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुखवीर सिंह ने बताया कि उपचुनाव कराने के लिए कुल 2,760 निर्वाचन अधिकारी और कर्मचारी तैनात किए गए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि जब सेक्टर मजिस्ट्रेट यतेंद्र सिंह चारी विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के दोर्ड गांव में मतदाताओं को मताधिकार का प्रयोग नहीं करने देने की शिकायत के बाद मतदान केंद्र पर पहुंचे तो कुछ लोगों ने उनके साथ हाथापाई की, लेकिन पुलिस ने तुरंत हस्तक्षेप किया।

श्योपुर जिले के पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन ने कहा कि घटना के संबंध में कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि अफवाह के कारण कुछ समय के लिए मतदान केंद्र पर अफरातफरी का माहौल रहा, लेकिन पुलिस ने सुनिश्चित किया कि मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो।

भाषा शफीक

शफीक

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments