पचमढ़ी, 31 जुलाई (भाषा) मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम जिले के पचमढ़ी में रॉयल भूटान आर्मी (आरबीए) के 27 वर्षीय एक सैनिक की सेना शिक्षा कोर (एईसी) प्रशिक्षण केंद्र परिसर के अंदर एक तालाब में डूबने से मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
पचमढ़ी थाना प्रभारी अनूप सिंह उइके ने बताया कि भूटान आर्मी में कांस्टेबल शिवांग गेल्सन पांच महीने के प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए सात मई से परिसर में स्थित ‘आर्मी म्यूजिक विंग’ में आये थे।
उइके ने बताया, “बुधवार अपराह्न करीब ढाई बजे भोजन के बाद वह तालाब के पास गये और फिसलकर उसमें डूब गये। गेल्सन को सैन्य अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। विदेशी होने के कारण गांधी मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम किया जा रहा है। सभी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। एक रिपोर्ट आरबीए और विदेश मंत्रालय को भेजी जाएगी।”
पचमढ़ी में ‘आर्मी म्यूजिक विंग’ भारत का एकमात्र और एशिया का सबसे बड़ा सैन्य संगीत प्रशिक्षण केंद्र है।
इसकी स्थापना 75 साल पहले हुई थी।
सूत्रों ने बताया कि अफगानिस्तान, श्रीलंका, म्यांमार, माली, भूटान और नेपाल सहित 14 देशों के सैनिक इस केंद्र में प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं।
यहां तीन महीने से 148 सप्ताह तक के 10 संगीत पाठ्यक्रमों के प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्ध है।
सूत्रों ने बताया कि सेना के अलावा, नौसेना, वायु सेना, पुलिस, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), असम राइफल्स और अन्य अर्धसैनिक बलों के कर्मियों को भी यहां प्रशिक्षित किया जाता है।
भाषा सं ब्रजेन्द्र जितेंद्र
जितेंद्र
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.