scorecardresearch
Tuesday, 2 December, 2025
होमदेशमप्र : विधानसभा ने भोपाल गैस त्रासदी के पीड़ितों को दी श्रद्धांजलि

मप्र : विधानसभा ने भोपाल गैस त्रासदी के पीड़ितों को दी श्रद्धांजलि

Text Size:

भोपाल, दो दिसंबर (भाषा) मध्यप्रदेश विधानसभा ने 1984 की भोपाल गैस त्रासदी की 41वीं वर्षगांठ पर मंगलवार को इसके पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी।

भोपाल गैस त्रासदी को दुनिया की सबसे भीषण औद्योगिक आपदाओं में से एक माना जाता है।

विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन सदन की कार्यवाही शुरू होने पर अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने दो दिसंबर को मनाए गए राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस और भोपाल गैस त्रासदी के बारे में बात की।

विधानसभा के सदस्यों ने खडे़ होकर गैस त्रासदी में अपनी जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए कुछ क्षण का मौन रखा।

भोपाल में यूनियन कार्बाइड कॉर्पोरेशन (यूसीसी) की कीटनाशक इकाई से 2-3 दिसंबर, 1984 की दरम्यानी रात को अत्यधिक जहरीली मिथाइल आइसोसाइनेट (एमआईसी) गैस के रिसाव के बाद कम से कम 5,479 लोगों की मौत हो गई थी और हजारों लोग जीवनभर के लिए अपंग हो गए थे।

भाषा

ब्रजेन्द्र रवि कांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments