भोपाल, तीन दिसंबर (भाषा) मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पार्टी उम्मीदवार कमलनाथ ने प्रदेश की छिंदवाड़ा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विवेक बंटी साहू को 36,594 मतों से हरा दिया।
वह इस सीट से लगातार दूसरी बार विधायक बने हैं।
कमलनाथ 17 दिसंबर 2018 से 23 मार्च 2020 तक प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। इस बार भी कांग्रेस ने उन्हें मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित किया था, लेकिन उनकी पार्टी इस बार चुनाव हार गई।
1980 में कमलनाथ ने पहली बार मध्यप्रदेश की छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा। तब से अब तक इसी सीट से वह नौ बार सांसद चुने जा चुके हैं।
भाषा रावत धीरज
धीरज
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.