सीहोर (मध्य प्रदेश), 15 मार्च (भाषा) सीहोर जिले के मुस्करा गांव में डॉ. भीम राव आंबेडकर की प्रतिमा को असामाजिक तत्वों द्वारा सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात को कथित रूप से खंडित करने का मामला सामने आया है।
एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि गांव में दो साल पहले भी आंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था।
दलित संगठनों के विरोध और ग्रामीणों की शिकायत के बाद मंडी थाने में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मंगलवार को मामला दर्ज किया गया।
मंडी थाने के प्रभारी हरी सिंह परमार ने कहा, ‘‘मुस्करा गांव में स्थापित आंबेडकर की प्रतिमा मंगलवार सुबह क्षतिग्रस्त मिली।’’ उन्होंने कहा कि ग्रामीणों से इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और इस संबंध में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
परमार ने आशंका जतायी है यह किसी नशेड़ी का काम हो सकता हैख् लेकिन पुलिस इसकी जांच कर रही है।
इस संबंध में कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ ने ट्वीट किया, ‘‘मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री (शिवराज सिंह चौहान) के गृह जिले सीहोर के मुस्करा ग्राम में बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने की घटना घटी है। इसके पूर्व भी यहां पर बाबा साहेब की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने की घटना घट चुकी है।’’
उन्होंने आगे लिखा, ‘‘मैं सरकार से माँग करता हूं कि इसके दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो और इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो। इसको लेकर सभी आवश्यक कदम उठाये जाएं।’’
भाषा सं रावत अर्पणा
अर्पणा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.