देहरादून, 11 नवंबर (भाषा) माउंट एवरेस्ट की चोटी इस वर्ष मई में फतह करने वाले सचिन कुमार (16) ने मंगलवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शिष्टाचार भेंट की।
मुख्यमंत्री ने कुमार को उनकी इस अद्भुत और साहसिक उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए कहा कि इतनी कम उम्र में एवरेस्ट जैसी विश्व की सबसे ऊंची चोटी को फतह करना साहस, दृढ़ निश्चय और परिश्रम का अद्भुत उदाहरण है।
उन्होंने कहा कि सचिन कुमार ने न केवल अपने परिवार और प्रदेश का नाम रोशन किया है बल्कि पूरे देश के युवाओं को प्रेरणा भी दी है।
उत्तराखंड को वीरता और पराक्रम की भूमि बताते हुए मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य के युवा लगातार विभिन्न क्षेत्रों में देश का नाम ऊंचा कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार खेल, साहसिक गतिविधियों और पर्वतारोहण के क्षेत्र में युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए अनेक योजनाएं चला रही है। उन्होंने कुमार को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
कुमार ने मुख्यमंत्री धामी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें राज्य के मुख्यमंत्री से मिलकर बहुत अच्छा लगा और वह देश और प्रदेश का गौरव बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास करते रहेंगे।
उत्तरकाशी के रहने वाले कुमार अखिल भारतीय एनसीसी अभियान दल में शामिल थे, जिसने 18 मई 2025 को माउंट एवरेस्ट का सफल आरोहण किया था।
भाषा दीप्ति अमित
अमित
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
