लातूर (महाराष्ट्र), 28 फरवरी (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता किरीट सोमैया ने शुक्रवार को दावा किया कि लातूर में 3,056 बांग्लादेशियों को फर्जी तरीके से जन्म प्रमाण पत्र जारी किए गए हैं।
लोकसभा के पूर्व सदस्य ने जिलाधिकारी से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जिला प्रशासन ने जांच कराने का आश्वासन दिया है।
सोमैया ने दावा किया, ‘‘फर्जी दस्तावेज जमा करने के बाद महाराष्ट्र में 1.23 लाख से अधिक बांग्लादेशियों ने जन्म प्रमाण पत्र हासिल कर लिए हैं। लातूर में, तहसील कार्यालय में सिर्फ आधार कार्ड जमा करके बांग्लादेश के 3,421 लोगों ने जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया था, जिनमें से 3,056 लोगों को जन्म प्रमाण पत्र मिल गए।’’
भाषा यासिर शफीक
शफीक
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.