scorecardresearch
सोमवार, 12 मई, 2025
होमदेशत्रिपुरा में आधे से ज्यादा उपभोक्ता नहीं भरते बिजली बिल: अधिकारी

त्रिपुरा में आधे से ज्यादा उपभोक्ता नहीं भरते बिजली बिल: अधिकारी

Text Size:

अगरतला, 12 मई (भाषा) ‘त्रिपुरा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी कॉरपोरेशन लिमिटेड’ (टीएसईसीएल) के कुल 9 लाख उपभोक्ताओं में से आधे से अधिक ने कई वर्षों से अपने बिजली बिल का भुगतान नहीं किया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि सिर्फ 4,32,045 उपभोक्ताओं ने टीएसईसीएल को अपने बिजली बिल का भुगतान किया है जिनमें से अधिकांश शहरी इलाकों से हैं।

इसके कारण उपभोक्ताओं पर अब तक 475 करोड़ रुपये का बिजली बिल लंबित है।

अधिकारी ने बताया कि आदिवासी इलाकों में स्थिति ज्यादा खराब है जहां बार-बार अपील के बाद भी अधिकांश उपभोक्ता अपना बिजली बिल नहीं भरते हैं। इसके कारण ही इतनी अधिक रकम के बिजली बिल लंबित हैं।

टीएसईसीएल के प्रबंध निदेशक विश्वजीत बोस ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘राज्य में 9,27,838 उपभोक्ता हैं। इनमें से सिर्फ 4,32,045 उपभोक्ता ही मासिक बिजली बिल भरते हैं जो कि लगभग 40 प्रतिशत है। हाल में बिजली बिलों की वसूली बढ़कर लगभग 45 प्रतिशत हो गई है।’’

बोस के अनुसार, अगरतला समेत शहरी इलाकों में बिल भुगतान संतोषजनक है, लेकिन तुलशिकर, हेजमारा, मुंगियाकामी और जतनबारी जैसे आदिवासी बहुल इलाकों में स्थिति ज्यादा खराब है।

उन्होंने कहा, ‘‘आज तक की स्थिति में राज्य में लंबित बिलों की राशि 475 करोड़ रुपये हो गई है। हम बिलों के भुगतान को बढ़ाने के लिए हरसंभव कदम उठा रहे हैं। टीएसईसीएल की टीम उपभोक्ताओं से मिल रही हैं और उनसे अनुरोध कर रही हैं कि वे जल्द से जल्द अपने लंबित बिलों का भुगतान करें। कुछ मामलों में हमने बिजली कनेक्शन काटना शुरू कर दिया है।’’

उन्होंने कहा कि बिजली चोरी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए भी काम किया जा रहा है।

भाषा खारी नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments