scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशपिछले 24 घंटे में कोरोना के आए 92 हज़ार से ज्यादा मामले, कुल संक्रमितों का आंकड़ा 48 लाख के पार

पिछले 24 घंटे में कोरोना के आए 92 हज़ार से ज्यादा मामले, कुल संक्रमितों का आंकड़ा 48 लाख के पार

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, कोविड-19 से मृत्यु दर घटकर 1.64 प्रतिशत हो गई है.

Text Size:

नई दिल्ली: भारत में एक दिन में कोविड-19 के 92,071 नये मामले सामने आने के बाद सोमवार को संक्रमितों की कुल संख्या 48 लाख के पार पहुंच गई है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है.

इसके अनुसार 37.8 लाख से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं, जिससे स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर सोमवार को 78 प्रतिशत हो गई.

सुबह आठ बजे तक के अद्यतन आंकड़ों के अनुसार देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या अब 48,46,427 पहुंच गई है जबकि पिछले 24 घंटे में इस महामारी से 1,136 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 79,722 हो गई है.

मंत्रालय के अनुसार, कोविड-19 से मृत्यु दर घटकर 1.64 प्रतिशत हो गई है.

आंकड़े के अनुसार देश में अभी इस महामारी से पीड़ित 9,86,598 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 37,80,107 लोग स्वस्थ हो चुके हैं.


यह भी पढ़ें: हिंदी अब ज्ञान की भाषा नहीं रही, स्तरहीनता के साम्राज्य ने इसकी आत्मा को कुचल दिया है


 

share & View comments