scorecardresearch
रविवार, 27 अप्रैल, 2025
होमदेशउत्तराखंड में हाईस्कूल, इंटरमीडिएट विद्यालयों में प्रधानाचार्यों के 80 प्रतिशत से अधिक पद रिक्त

उत्तराखंड में हाईस्कूल, इंटरमीडिएट विद्यालयों में प्रधानाचार्यों के 80 प्रतिशत से अधिक पद रिक्त

Text Size:

पिथौरागढ़, 27 अप्रैल (भाषा) उत्तराखंड में सरकारी हाई स्कूलों और इंटरमीडिएट कॉलेजों में प्रधानाचार्यों के 80 प्रतिशत से अधिक पद रिक्त हैं।

यह जानकारी माध्यमिक शिक्षा विभाग ने पिथौरागढ़ जिले के तिलधुकरी क्षेत्र के निवासी पंकज भटट द्वारा सूचना का अधिकार (आरटीआई) अधिनियम के तहत दायर किए गए आवेदन पर उपलब्ध कराई है।

देहरादून में विभाग में लोक सूचना अधिकारी आर आर सोलियाल द्वारा उपलब्ध करायी गयी जानकारी के अनुसार, प्रदेश के हाईस्कूलों में प्रधानाचार्यों के 910 स्वीकृत पदों के सापेक्ष 831 पद रिक्त हैं । इन स्वीकृत पदों में 753 पद पुरुषों तथा 78 महिलाओं के हैं ।

जवाब के मुताबिक, राज्य के इंटरमीडिएट कॉलेजों में प्रधानाचार्य के कुल 1248 स्वीकृत पदों के सापेक्ष वर्तमान में 1180 पद खाली पड़े हैं जिसमें से 1043 पद पुरुषों के लिए और 97 पद महिलाओं के लिए हैं।

प्रदेश में हाईस्कूलों में प्रधानाचार्य के खाली पदों के मामले में पौड़ी जिला शीर्ष पर है जहां 116 स्वीकृत पदों के सापेक्ष 109 पद खाली हैं ।

इसी प्रकार, प्रदेश का टिहरी जिला प्रधानाचार्य विहीन इंटर कॉलेजों की सूची में सबसे आगे हैं जहां 183 स्वीकृत पदों के सापेक्ष 172 पद रिक्त हैं।

भाषा सं दीप्ति नोमान

नोमान

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments