scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशवित्तवर्ष 2019-20 में 8.22 करोड़ से अधिक करदाता

वित्तवर्ष 2019-20 में 8.22 करोड़ से अधिक करदाता

Text Size:

नयी दिल्ली, 15 मार्च (भाषा) वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को राज्यसभा को बताया कि वर्ष 2019-20 में भारत में 8.22 करोड़ करदाता थे, जिनमें व्यक्ति और कंपनियां शामिल हैं।

सीतारमण ने कहा, ‘‘आकलन वर्ष 2020-21 के लिए करदाताओं की कुल संख्या 8,22,83,407 रही। एक मार्च, 2021 तक देश की अनुमानित कुल जनसंख्या 136.30 करोड़ थी।’’

करदाताओं की संख्या में वे व्यक्ति शामिल हैं जो आयकर और कॉर्पोरेट कर का भुगतान करते हैं और जिन्होंने या तो आय की विवरणी दाखिल की है या जिनके मामले में स्रोत पर कर काटा गया है।

सीतारमण ने आगे कहा कि सरकार ने रिटर्न नहीं दाखिल करने वालों पर निगरानी रखने की प्रणाली (एनएमएस) को लागू किया है, जो इन-हाउस जानकारी के साथ-साथ तीसरे पक्ष से प्राप्त लेनदेन संबंधी आंकड़ों को आत्मसात और विश्लेषण करता है ताकि ऐसे व्यक्तियों या संस्थाओं की पहचान की जा सके जिन्होंने संभावित कर के साथ उच्च मूल्य के वित्तीय लेनदेन किए हैं और जिस पर वित्तीय देनदारियां बनती हैं लेकिन उन्होंने अपना रिटर्न दाखिल नहीं किया है।

भाषा राजेश राजेश माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments