बेंगलुरु, 23 जनवरी (भाषा) कर्नाटक में रविवार को कोरोना वायरस के संक्रमण से पीड़ित 50,210 नए मरीज़ मिले जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 35,17,682 हो गए हैं जबकि 19 और संक्रमितों की मौत के बाद मृतक संख्या 38,582 हो गई है।
यह दूसरी बार है जब दैनिक मामलों की संख्या 50 हजार के पार गई है। पिछले साल पांच मई को 50,112 नए मरीज मिले थे। हालांकि तब मृतक संख्या 346 थी जबकि आज 19 है।
अपने दैनिक बुलेटिन में राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि कुल 31,21,274 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं और राज्य में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 3,57,796 है।
उसमें बताया गया है कि रविवार को सामने आए कुल मामलों में से आधे से अधिक सिर्फ बेंगलुरु से ही रिपोर्ट हुए हैं। बेंगलुरु में 26,299 नए मामले मिले हैं और आठ लोगों की जान गई है। विभाग के मुताबिक, आज संक्रमण दर 22.77 फीसदी रही।
भाषा नोमान नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.